वर्तमान समय में आपको बच्चों से लेकर बूढ़ो के पास आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा जिनमें कई लोग इसका उपयोग अपने टाइम पास के लिए करते है वही कई आपके जैसे भी यूज़र होते हैं जो इसका सही इस्तेमाल करके इसपर Online paise kaise kamaye के बारें में खोज करते है।
अब स्मार्टफोन का उपयोग तो हम सभी करते है लेकिन क्या कभी आपके मन में यह विचार आया है कि हम ऑनलाइन इंटेरनेट से पैसे कैसे कमा सकते है , आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम आपको इसी टॉपिक के ऊपर अनेकों तरीक़े बताने वाले है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है । online kaise paise kamaye
पैसे कमाने कौन नहीं चाहता भला हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास इतना पैसा तो हो ही जिससे उसे स्वयं के खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना ना पड़े खासकर स्टूडेंट्स इस बात से काफ़ी ज़्यादा रिलेट करेंगें । स्कूल लाइफ में तो हमें ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नही होती लेकिन कॉलेज में जाने के बाद हम घर वालों से पैसे मांगने से हिचकिचाते है ।
इसलिए इस लिख के माध्यम से हम आपको अनेको ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनमें से किसी एक तरीके को पकड़ कर आप उससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत ही जरूरी है जैसे कि -
1. Smartphone/Laptop/Computer
2. Internet connection
3. Patience ( धैर्य )
4. काम करने की लगन और passionate होना
अगर आपके पास यह चीज़े है तो आप बेशक ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
{tocify} $title = {अनुक्रम- देखें}
Online paise Kaise kamaye - ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए?💸
आजकल के youth अपना ज्यादातर समय Youtube, Instagram, facebook Whatsapp व अन्य social media platforms पर बिताते हैं, क्या हो अगर इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय बिताते हुए आप पैसे कमा सके तो, जी हाँ दोस्तो अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो इन platforms मे समय गवाने के बजाए इसपर काम कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
#1. सोशल मीडिया apps से पैसे कमाए - Online paise kaise kamaye apps
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अपने दिन का लगभग 5 घण्टा मोबाइल फ़ोन पर बिताते हैं जिसमें लोग अलग अलग तरह के एप्स यूज़ करते है जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग ज़्यादा किया जाता है ।
अब ज्यादातर लोग इन प्लेटफार्म का यूज़ टाइमपास के लिए करते हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन प्लेटफार्म की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं, चलिए जानते हैं कि आप कैसे इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
A. Youtube - paise kaise kamaye online
अभी के समय में विडियो कंटेंट काफ़ी चलन में है और ब्लॉग के मुकाबले लोग वीडियोस देखना ज्यादा पसंद करते है | विडियो कंटेंट का सबसे बड़ा प्लेटफार्म यूट्यूब है जिसपर आप वीडियोस अपलोड करके उससे पैसे भी कमा सकते है |
शुरुआत में यूट्यूब पर काम करने के लिए आपके पास कम से कम एक smartphone का होना बहुत जरूरी है जिसमे कि आप वीडियोस भी बना ले और वीडियोस को edit भी कर सके |
यह दोनों ही काम एक नार्मल smartphone में कर सकते है , बाद में आप जब इससे पैसे कमाने लगे तब अपने गैजेट्स को अपग्रेड कर सकते है |
यूट्यूब वीडियोस बनाने के लिए आपका expression और बोलने का तरीका भी बहुत important होता है जिससे कि ऑडियंस attract और connect होगी |
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके -
Google adsense - यूट्यूब से पैसे कमाने का यह पहला और सबसे पोपुलर तरीका है जिससे ज़्यादातर youtubers पैसे कमा रहे है | जब आपका चैनल monetization के criteria को पूरा कर लेता है तब आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है |
Sponsership - जब आपका चैनल थोडा ग्रो हो जाता है तब आपको काफ़ी सारी कम्पनीज sponsership के लिए कांटेक्ट करती है , जिसमे वे अपने प्रोडक्ट का review करने कहते है और इसके लिए वे आपको काफ़ी अच्छा पैसा pay करते है |
Affiliate marketing - आप जिन भी उपकरणों का उपयोग अपने वीडियोस में करते है उन सभी प्रोडक्ट्स के affiliate link आप अपने वीडियोस के description दे सकते है , जिस भी viewer को प्रोडक्ट खरीदना होगा वह आपके link से प्रोडक्ट को खरीद लेगा और आपको उसका कुछ percent कमीशन मिल जायगा |
B. Facebook - online paise kaise kamaye mobile se
फेसबुक एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर 2.9 बिलियन से भी अधिक users मौजूद है | फेसबुक पर आप अपने फ्रेंड्स, फॅमिली और अपने परिचितों के साथ कांटेक्ट रख सकते है और साथ ही इसपर फोटोज एवं वीडियोस भी शेयर कर सकते है |
इसके अलावा यह बहुत कम लोगों को पता है वे इसके मदद से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है | फेसबुक से पैसे कमाने का मुख्य तरीका अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना है |
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10,000 followers होने चाहिए साथ ही 600,000 व्यूज होने चाहिए वो भी 60 दिनों के अंदर तभी आपका पेज monetisation के लिए eligible हो पायेगा ।
और जब यह क्राइटेरिया आप पूरा कर लेते है तब आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है और आपके वीडियोस पर ठीक youtube कि तरह एड्स चलने लगती है और आप पैसे कमाने लगते है |
खैर यह तो फेसबुक पेज कि बात थी इसके अलावा और भी तरीके है जिनकी मदद से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है जो हम आपको नीचे बताने वाले है |
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके :-
1. फेसबुक पेज मोनेटाइज करके
2. एकाउंट्स प्रमोट करके
3. एफिलिएट मार्केटिंग से
4. फेसबुक पेज/ग्रुप से
5. Sponsership से पैसे कमाए |
C. Whatsapp - ghar baithe online paise kaise kamaye
Whatsapp एक ऑनलाइन messaging प्लेटफार्म है जिसपर आप चैटिंग,फोटोज,वीडियोस,डाक्यूमेंट्स शेयरिंग व ऑडियो एवं वीडियो कॉलिंग की सुविधा देखने को मिल जाती है ।
व्हाट्सएप पर भी आपको monetization का कोई ऑप्शन देखने को नही मिलता है किंतु ऐसे कुछ तरीके है जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ।
पैसे कमाने के तरीके :-
- App referral
- प्रोडक्ट रिसेलिंग
- पेड प्रोमोशन
- एफिलिएट मार्केटिंग
D. Telegram - online kaise paise kamaye
ठीक व्हाट्सएप्प की तरह ही टेलीग्राम भी एक मेसेजिंग प्लेटफार्म है लेकिन व्हाट्सएप्प के मुकाबले टेलीग्राम पर आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिल जाता है जो इस एप्प को खास बना देता है ।
टेलीग्राम में आपको चैनल बनाने का ऑप्शन मिल जिसे यूज़र्स सब्सक्राइब करके आपके चैनल के कंटेंट को consume कर सकते है ।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके-
- course बेचकर
- स्पॉन्सरशिप
- टेलीग्राम चैनल बेचकर
- एप्प रेफरल
E. Instagram - online se paise kaise kamaye
Instagram टॉप सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है जिसपर बिलियन में यूजर्स मौजूद है हम सभी इसका उपयोग अपने फोटोज और वीडियोस शेयर करने के लिए करते है |
Instagram पर reel के आने के बाद इस प्लेटफार्म को और भी बूम मिला जिसके बाद लोगों की बीच इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गयी | हाल ही में instagram ने monetization का option लौंच किया है जिसमे क्रिएटर्स को यूट्यूब की तरह ही पैसा दिया जायेगा |
Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके-
⦁ Instagram monetization से
⦁ Sponsorship से
⦁ दुसरो के instagram account/page प्रोमोट करके
⦁ एफिलिएट मार्केटिंग करके
⦁ अपना पेज बेचकर
#2. Investing प्लेटफॉर्म्स से
आजकल ऐसे अनेकों apps आ गए है जिनका उपयोग करके आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है । अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे में नॉलेज है तो आप कंपनीज़ के शेयर्स ख़रीद सकते है और शेयर्स के दाम बढ़ने पर उन्हें बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप ट्रेडिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ट्रेडिंग में आप किसी कंपनी का स्टॉक प्राइस ऊपर जाएगा या नीचे यह अनुमानित करते है अगर आपका अनुमान सही होता है तो आपको प्रॉफिट हो जाता है और इस तरह आप पैसे कमाते है ।
पॉपुलर इंवेस्टिंग प्लेटफॉर्म्स
- Upstox
- Groww
- Angel one
- 5 paisa
#3. Referral program se - online paise kaise kamaye app
यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसपर आप यूज़ कर रहे apps को अन्य लोगो के साथ साझा करते हो यानी दूसरे लोगो के साथ अपना रेफरल लिंक शेयर करते है और जब सामने वाला व्यक्ति उस लिंक की मदद एप्प डाउनलोड कर उसपर पूर्ण तरीके से sign up करता है तो इसके लिए यह apps रेफर करने वालों को पैसे देती है ।
इसके अलावा ऐसे बहुत से apps है जो रेफर करने वाले व रेफरल लिंक से एप्प इनस्टॉल करने वाले दोनों को ही पैसे देती है ।
कोई भी कंपनी अगर रेफरल प्रोग्राम चला रही है तो उनका उद्देश्य ही यही होता है कि उनके प्लेटफार्म पर यूज़र्स की संख्या बढ़े ।
आइये उन apps के नाम जानते है जो रेफर करने पर अच्छे पैसे देते है -
- Upstox
- 5 paisa
- Angel one
#4. Affiliate marketing ki mdd se - online paise kaise kamaye without investment
Affiliate marketing की थोड़ी जानकारी मैंने आपको उपर दे दिया अब मैं आपको इसे detail में बताता हूँ , एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को sell कराते है|
किसी पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से जैसे कि Blog, youtube, instagram etc. अगर कोई customer आपके link से प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी आपको उसका कुछ percent कमीशन देती है जिससे आप पैसे कमाते है |
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसे तरीका है जिससे आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते है लेकिन यह इतना भी आसन काम नहीं है किसी भी व्यक्ति से प्रोडक्ट खरीदवाना थोडा मुश्किल का काम लेकिन अगर आप ऐसा कर लेते है तब आप इससे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है |
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके -
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी affiliate program को join करना होगा (जैसे कि - amazon, flipkart, clickbank etc.) उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को एफिलिएट करना चाहते है उसका link generate करके उसे दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दे |
जैसे कि Blog, youtube, instagram etc. जो भी यूजर इस link की मदद से प्रोडक्ट खरीदेगा उसका कुछ percent commission आपको मिलेगा |
#5. Freelance work से
Freelance work करने के लिए आपको किसी ऑफिस जाने कि कोई आवश्यकता आप घर बैठे अपने समय के अनुसार काम कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके अंदर एक skill का होना बहुत जरूरी है अब वो skill कुछ भी हो सकता है |
जैसे content writting, video editing , photo editing, web designing आदि | आप अपने किसी भी skill कि मदद से से फ्रीलान्स वर्क कर पैसे कम सकते है |
Freelancing कैसे शुरू करे
फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे प्लेटफार्म का चयन करना है मार्किट में बहुत से प्लेटफॉर्म्स मौजूद है जिसकी मदद से आप अपना फ्रीलांसिंग का सफ़र शुरू कर सकते है जैसे -
- Freelancer
- Fiverr
- Upwork
- People per hour
- Guru
इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर लॉग इन कर आपको अपना अच्छा सा प्रोफाइल बनाना है और आपको अपनी skill से जुडी साड़ी जानकारी डालनी है साथ ही काम करने के लिए आप अपना कीमत भी तय जरुर करें |
अपने skills के हिसाब से आपको अपने लिए काम की भी तलाश करनी है क्योकि शुरुआत में आपको काम मिलने में थोड़ी दिक्कते आ सकती है |
#6. Blogging karke online paise kamaye
ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक पोपुलर तरीका है, अगर आपको लिखना पसंद है और आप अपना नॉलेज सभी के साथ शेयर करने चाहते है तो ऐसे में आप ब्लॉग्गिंग जरुर कर सकते है |
ऐसे बहुत से niche है जैसे कि Food, Technology, News, Gaming, online earnig आदि | जिसपर आप अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के हिसाब से काम कर सकते है और अपना ब्लॉग्गिंग का सफर शुरू कर सकते है |
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके अंदर लिखने की कला होनी चाहिए साथ ही किसी particular niche कि अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, तब जाकर आप ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे |
शुरुआत में कड़ी मेहनत और लगन से करने पर आप एक successfull ब्लॉगर बन सकते है और साथ ही इससे अच्छे खासे पैसे भी कम सकते है |
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके -
ADsense – ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। इसमें आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स पर ऐड show किया जाता है जिस पर users click करते हैं और इसी के आपको पैसे मिलते हैं।
Affiliate marketing - अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट के रिव्यूज लिखते हैं तो ऐसे में आप उन प्रोडक्ट के affiliate link अपने ब्लॉग पर शेयर कर अच्छा खासा income generate कर सकते हैं।
Sponsership - अगर आपको ब्लॉक थोड़ा बड़ा है और आपके पास अच्छा खासा ऑडियंस है तो ऐसे में आपको स्पॉन्सरशिप आते हैं जिसमें वे अपने प्रोडक्ट के reviews लिखने या अपने वेबसाइट का लिंक अपने ब्लॉग पर डालने को कहते हैं। जिसके लिए आप उनपर अच्छा खासा अमाउंट चार्ज कर सकते हैं ।
#7. Gaming app se paise kamaye
यह सुनकर ही बहुत से लोग खुश हो गए होंगे ख़ासकर युवा, और होना भी चाहिए क्योंकि ऑनलाइन ऐसे बहुत से एप्लीकेशन्स है जिसपर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है |
अब इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक ऑनलाइन गेम में माहिर होना चाहिए | कहने का मतलब है की आपको कोई एक गेम अच्छे से खेलना आना चाहिए जिसे खेलकर आप आगे पैसे कमा सकेंगे |
जब आप इन गेमिंग apps पर sign up करते है तब शुरू में ये आपको कुछ पैसे दें देती है जिससे आप उन पैसो से गेम खेल सकते है और शुरुआत में अपना हाथ खेल पर जमा सकते है |
उसके बाद जब आपको लगे की आपका हाथ गेम पर जम गया है तब आप अपने हिसाब से खेल पर पैसे लगा सकते है | अब पैसे कमाने के इस तरीके में यह आप पर निर्भर करता है की आप इससे कितने पैसे कमा सकते है क्योंकि यह खेल है और खेल में हार जीत दोनों ही खेल के भाग है यानि आप इसपर हार भी सकते है | तो अपने जिम्मेदारी के साथ इन apps पर गेम खेलें |
Gaming apps जिनसे आप पैसे कमा सके है :-
- Ludo Suprem Gold
- Dream 11
- Winzo - Joining Bonus 50rs.
- Mobile premier league (MPL) - Joining Bonus 50rs.
#8. ऑनलाइन फोटोज बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक फोटोग्राफर है और आपको फोटोज क्लिक करना पसंद है ऐसे में आप अपने द्वारा क्लिक किये गये फोटोज को बेचकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको अच्छी फोटोज क्लिक करना होगा साथ ही picture quality का भी पूरा ध्यान रखना होगा , फोटोज realistic होना चाहिए तभी लोग इससे ज्यादा attract होंगे और आप इससे पैसे कमा सकते है |
ऑनलाइन ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म्स मौजूद है जिनकी मदद से आप फोटोज बेचकर पैसे कमा सकते है |चलिए मैं आपको उन प्लेटफॉर्म्स के नाम भी बताता हूँ -
- Pixabay
- Shutterstock
- Istockphoto
इन सभी प्लेटफॉर्म्स कि मदद से आप फोटोज बेचकर पैसे कमा सकते है |
निष्कर्ष :- Online paise kaise kamaye
इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके अंदर धैर्य होना बहुत ज़रुरी है क्यों इन तरीको में ऐसे बिलकुल नहीं होने वाला है की आज आपने इसपर काम करना शुरू किया और कल से आप पैसे कमाने लगें | इन तरीको से पैसे कमाने में सफल होने के लिए आपको टाइम लगता है | तो इन्ही सबको की साथ आज के इस लेख को यही विराम देतें है | online paise kaise kamaye
हमे आशा है कि उपर बताये गए तरीको में से किसी एक तरीके का चुनाव करके आप ऊपर काम करना शुरू करेंगे और करते रहेंगे | और ऐसे ही ऑनलाइन पैसे कमाने के नए-नए तरीके जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग को 'बुक मार्क' कर लें |