Freelancing क्या है ? Freelancing se paise kaise kamaye 2022 में

इन्टरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है लेकिन आज हम एक मज़ेदार तरीके के बारे में बात करने वाले है जिसपर काम कर आप कम समय में ही अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर देंगे , और उस तरीके का नाम है Freelancing . तो आज के लेख में हम जानेंगे कि Freelancing kya hai और Freelancing se paise kaise kamaye जाते है |

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमें बहुत मेहनत करना पड़ता है साथ ही धैर्य भी रखना पड़ता है  जैसे कि youtube और blogging इन दोनों हो तरीको में पैसे कमाना इतना आसन नहीं होता इसके लिए हमें बहुत मेहनत करना पड़ता है साथ ही इसमें समय भी बहुत देना पड़ता है |

लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में Freelancing सबसे अलग है जिसके बारे में आज हम इस लेख में बात करने वाले है | आपने कही न कही Freelancing के बारे में सुना ही होगा और सोचा भी होगा कि आख़िरकार Freelancing kya hai और Freelancing se paise kaise kamaye तो चलिए अब इसके बारे में जानते है |

Table Of Contents

{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}

Freelancing kya hai - फ्रीलांसिंग क्या है ?



अगर किसी व्यक्ति में किसी चीज को करने की कला है और वह अपनी कला से किसी दूसरे के लिए काम करता है और बदले में सामने वाला उसको पैसा देता है उसे ही freelancing कहा जाता है।

इसका मतलब यह है कि अगर आप में कोई टैलेंट है जैसे कि Content writting, painting, music, photoshop, video Editing, Designing आदि | अगर दूसरे व्यक्ति को इनमें से कोई सा भी काम करवाना हैं चाहे वो photo Editing हो या Designing हो .

 और आपके पास वो काम करने का टैलेंट है तो आप उस व्यक्ति का काम कर सकते है आपको काम करने के बदले इसकी कीमत देगा और इसे ही Freelancing कहा जाता है |

आसान भाषा में बताऊ तो यह skill based जॉब होता है जिसपर आपको काम करने के पैसे मिलते है |

Freelancer kya hai - फ्रीलांसर क्या है ?

जो व्यक्ति पैसे लेकर ऑनलाइन सेवा देता है या सर्विस देता है , freelancing करता है उसे ही freelancer कहा जाता है | 

Freelancing कई तरीको से किया जा सकता है जैसे कि content writting, video making, blogging, graphic designing, SEO, animation आदि, यह सभी फ्रीलान्स work में शामिल है , अगर आप इनमें से किसी भी काम में माहिर है तो आप freelancing कर सकते है | 

Freelancing आप किसी कम्पनीज के अंडर नहीं करते है बल्कि इसमें आपको खुद ही क्लाइंट्स ढूँढना पड़ता है और उनका काम करना होता है |

Freelancing से पैसे कैसे कमाए - Freelancing se paise kaise kamaye 



  Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको यह जरूरी चीज़े करनी है जो मैं आपको नीचे बनाते जा रहा हूँ -

  1. सबसे पहले आप में किसी फील्ड से रिलेटेड skill होना चाहिए जिसके हिसाब से आप काम करेंगे |
  2. उसके बाद आपको किसी भी freelancing साईट पर अपना profile बना लेना है जिसपर अपना पूरा detail भरें |
  3. प्रोफाइल पर अपना experience मेंशन करें बताये कि आप एक प्रोजेंक्ट कम्पलीट करने लिए या प्रति घंटा काम करने के लिए कितना चार्ज करेंगे |क्योंकि clients आपके प्रोफाइल देखकर ही आपको काम देंगे |
  4. जब आपको काम मिल जाए तो आपको काम तय समय में complete करके देना है | 
  5. काम complete करके देने के बाद Client से पैसे लें |

दोस्तों चलिए मैं आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताता हूँ जिससे आप अपना freelancing शुरू कर सकते है |

ज़रूर पढ़ें :-

Freelancing websites

Freelancing साइट्स के द्वारा ही freelancer को काम मिलता है freelancing साइट्स एक ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ buyer और freelancer एक दुसरे को ढूँढ सके और एक दुसरे के साथ बात कर सके |

इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से साइट्स है जिसपर आप freelance work कर अपना freelancing का सफ़र शुरू कर सकते है | मैं आपको कुछ प्रमुख वेबसाइट के नाम बताता हूँ जैसे -

  • Fiver
  • Upwork
  • Toptal
  • Peopleperhour
  • Freelancer
  • Project4hire
  • 99design

यह सभी पोपुलर साइट्स है जिसपर आप अपना प्रोफाइल बना कर अपना freelancing का काम शुरू कर सकते है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |

Freelancer कैसे बने ?

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि freelancing skill based जॉब है जिसपर व्यक्ति अपने टैलेंट और हुनर कि मदद से पैसे कमाता है | 

इसलिए अगर आप एक freelancer बनना चाहते है तो आपको अपने अंदर का टैलेंट पहचानना होगा यह जानना होगा कि आपको किस चीज़ से जुडी अच्छी नॉलेज है , ऐसा कौनसा काम है जो आपको करना बहुत पसंद है और आपको करने में मज़ा आता है | 

आपके अंदर के टैलेंट को जानने के बाद आपको उसपर निरंतर काम करते रहना है और अपनी कला को और अच्छे से निखारना है | 

Freelancer बनने के लिए आपको किसी एक फील्ड में प्रोफेशनल होना बहुत जरूरी है जैसे कि अगर आपको content लिखना पसंद है और आप चीजों को अच्छे से समझा सकते है तो आप freelancer बन सकते है साथ ही आप इसमें अपनी अलग पहचान भी बना सकते है |

कहने का मतलब यह है कि आप जिस भी फील्ड का चयन करे उसपर आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए |इन सभी के बाद freelancer बनने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत जरूरी है जो मैं नीचे आपको बताने वाला हूँ |

Freelancer बनने के लिए कुछ जरूरी चीज़े -

  • कंप्यूटर/लैपटॉप/स्मार्टफ़ोन
  • इन्टरनेट कनेक्शन 
  • एक ईमेल अकाउंट और बैंक अकाउंट 
  • Skill

 क्यों कि freelancing का काम ऑनलाइन होता है इसलिए आपको इन सभी चीजों कि जरूरत होगी |

Freelancing करने के फ़ायदे -

  1. Freelance work करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि आप इसमें अपने मर्जी के मालिक होते है यहाँ आपका बॉस आप खुद ही होते है |
  2. इसमें पैसे इन्वेस्ट करना नहीं पड़ता आप इसे फ्री में शुरू कर सकते है |
  3. आप इसपर स्वतंत्र होकर काम करते है |
  4. आप फ्रीलांसिंग घर बैठे करते है |
  5. ऑफिस जाने का कोई टेंशन नहीं | 
  6. आपको किसके साथ काम करना है या किसके लिए काम करना है यह आप खुद निर्णय लेते है |
  7. आपको इसमें skill और experience के हिसाब से काम करते है | 

conclusion - Freelancing se paise kaise kamaye 

जब आप एक freelancer के रूप में काम करना शुरू करेंगे तब आपको प्रोजेक्ट्स मिलना शुरू हो जायगा उनमे से आपको अपनी योग्यता और सुविधा के अनुसार प्रोजेक्ट का चयन कर सकते है और उसपर काम करके पैसे कमा सकते है |

दोस्तों, तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Freelancing kya hai और Freelancing se paise kaise kamaye जाते है | मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह लेख informative और knowledgable लगा होगा अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करे , साथ ही नीचे कमेंट बॉक्स में बताये के आपको यह लेख कैसा लगा और आगे आपको कौन से टॉपिक पर लेख चाहिए यह भी जरुर बताये | 

 


Money Shiksha

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने