आजकल हर व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है ऐसे में आपके मन में भी कभी न कभी यह सवाल आया ही होगा की Youtube se paise kaise kamaye ( यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? ) तो आपके इस प्रश्न का उत्तर हम इस पोस्ट के माध्यम से देंगे |
साल 2017 में जिओ के आने के बाद भारत में इंटरनेट यूजर्स काफी बड़े हैं यूजर्स बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन अर्निंग के सोर्सेस भी काफी बढ़े हैं, खासकर 2020 में आए कोरोना महामारी के बाद लोग Work from home पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जोकि एक सराहनीय निर्णय है ।
कोरोना महामारी के आने के बाद जहा बहुत से लोगो ने अपनी नौकरी गवाई वही बहुत से लोगो ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए घर बैठे हुए यूट्यूब व अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी अलग पहचान बनाई है और साथ ही इससे अच्छा ख़ासा आय का स्रोत भी बना लिया है |
Table Of Contents
{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}
• What is youtube ?( यूट्यूब क्या है ? )
यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे आप हर प्रकार के वीडियोस देख आनंद ले सकते है , वीडियोस देखने के साथ ही आप इसपर वीडियोस अपलोड कर इससे पैसा भी कम सकते है |
यूट्यूब को 2005 में लॉच किया गया जिसे गूगल ने 2006 में $1.65 बिलियन में खरीद लिया | गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन होने के साथ ही या दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी है | यूट्यूब पर 2 बिलियन से भी ज़्यादा active यूज़र्स है , जिसमे सबसे ज़्यादा 225 मिलियन भारत के यूज़र्स है |
• Youtube kaam kaise karta hai ? ( यूट्यूब काम कैसे करता है ? )
यूट्यूब के सर्च बार पर यूज़र्स जो भी वर्ड सर्च करते है कीवर्ड कहते है इसी कीवर्ड से रिलेटेड वीडियोस को यूट्यूब यूज़र्स को शो करता है | आपको बता दे कि यूट्यूब का algorithm यह तय करता है की कौनसा वीडियो को किस रैंक पर शो करना है |
• Youtube se paise kaise kamaye ( यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? )
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के privacy policy को मानना होगा और उसी के हिसाब से उसपर वीडियोस अपलोड करने होंगे | यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको उनके द्वारा दिए गए टारगेट के पूरा करना होगा जिसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर के साथ 4000 घण्टे का वाच टाइम होना ज़रूरी है |
अगर आपका चैनल इस milestone तो achive कर लेता है इसके बाद आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है | यूट्यूब पर चैनल ग्रो होने के बाद आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे की -
• Google adsense
• Affiliate marketing
• Superchat
• Sponsership
• Youtube premium
#1 Google adsense
यूट्यूब से पैसे कमाने का यह सबसे पोपुलर तरीका है, इसके लिए आप को अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा | अगर आप यह milestone achive कर लेते है इसके बाद आपको Google adsense के लिए अप्लाई करना होगा |
Adsense के लिए अप्लाई करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल और आपके कंटेंट को चेक करता है उसके बाद ही आपको approval दिया जाता है |
Adsense approval मिलने के बाद आपकी वीडियोस पर एड्स चलाए जाते है | एड्स से होने वाली आय का 55% यूट्यूब आपको दे देता है और 45% को खुद रखता है |
#2 Affiliate marketing
अगर आप किसी प्रोडक्ट्स के review वीडियोस बनाते है तो ऐसे में आप उन प्रोडक्ट्स को affiliate कर एक अच्छा खासा इनकम generate कर सकते है | जैसे कि अगर आप अपने चैनल पर टॉयज के रिव्यु करते है तो ऐसे में आप उन टॉयज के affiliate link अपने विडियो के description पर दे सकते है |
जरूरी नहीं की अगर आपका रिव्यु चैनल है तभी आप affiliate marketing कर सकेंगे. आजकल youtubers वीडियोस बनाते समय काम में आने वाले उपकरणों के affiliate links भी अपने description में शेयर करते है और इससे वे बहुत अच्छा इनकम generate भी कर लेते है | तो आप भी ऐसा कर affiliate से अच्छा खासा इनकम कर सकते है |
#3 Sponsorship
अगर आपका चैनल थोड़ा ग्रो हो जाता है और आपके पास एक अच्छा ख़ासा ऑडियन्स हो जाता है तो ऐसे में sponsors आपसे कांटेक्ट करते है कि आप उनके प्रोडक्ट का प्रचार अपने यूट्यूब चैनल पर करें और जिसके लिए वे आपको पैसे देते है |
Sponsors आपको किसी प्रोडक्ट या किसी एप्लीकेशन का प्रचार करने के लिए आपको पैसे देते है |
#4 Superchat
दोस्तों आपको बता दू कि सुपर चैट तभी किया जाता है जब कोई creator लाइव स्ट्रीम करता है, होता यह है कि लाइव स्ट्रीम के दौरान बहुत सी ऑडियन्स कमेंट्स करती है , और बहुत ज्यादा संख्या में कमेंट्स आने के कारण creator को कमेंट्स नहीं दिख पाता है , तो ऐसे में creator के fans अपना बात उनतक पहुचाने के लिए और creator के नज़र में आने के लिए अपने msg को हाईलाइट करते है पैसे दे कर |
Youtube पर पोपुलर niches कौन कौन से है ?
आज के समय में यूट्यूब पर compition बहुत बढ़ चुका है और अगर आप सच में यूट्यूब पर अपना career बनाना चाहते है और आप कंफ्यूज है कि आप कौन से niche पर काम करे जिससे आप यूट्यूब से पैसे कमा सके |
नीचे मैन आपको कुछ पॉपुलर niches के बारे में बताया हुआ है जिसपर काम कर आप यूट्यूब पर अपना सफर शुरू कर सकते है |
Trending Niches -
01. Tech channel
टेक से रिलेटेड वीडियोस देखना लोग बहुत पसंद करते है , ऐसे में अगर आपको इस फील्ड की knowledge या इस फील्ड में interest है तो ऐसे में आप इस niche पर काम कर सकते है |
02. Gaming channel
गेमिंग चैनल सबसे तेज़ी से ग्रो होने वाला niche है तो अगर आप एक अच्छे गेमर है और आपको गेम्स खेलना पसंद है तो ऐसे में आप इस फील्ड पर काम कर सकते है | ध्यान रहे कि आप ऐसे गेम्स के वीडियोस अपलोड करे ज़ो ट्रेंडिंग में हो और जिसे बहुत से लोग खेलते हो ऐसे में आपके चैनल की तेज़ी से ग्रो होने के chances है |
03. Entertainment
लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने से अच्छा काम क्या हो सकता है तो अगर आप लोगो को एंटरटेन कर सकते है ओर लोगो को हंसा सकते है ऐसे में आप कॉमेडी वीडिओज़ बनाकर लोगो को एंटरटेन कर सकते है |
ध्यान रहे की वीडियो जितना funny होगा लोगो को यह उतना ही पसंद आएगा और आप उतना ही जल्दी यूट्यूब पर ग्रो हो पाओगे|
04. Vlog channel
Beginners अक्सर कंफ्यूज होते है की वो अपना यूट्यूब journey कौन से niche पर काम करके स्टार्ट करे ऐसे में vlogging आपके लिए एक बेहतरीन आईडिया है | वैसे तो vlogging भी कई प्रकार के होते है जैसे कि –
- Lifestyle vlogging
- Moto vlogging
- Food vlogging
स्टार्टिंग में आपको moto vlogging या Food vlogging से ही यूट्यूब पर आना चाहिए क्योंकि शुरुआत में आपको कोई जनता नही इसलिए ऑडियन्स आपकी लाइफ में इंटरेस्ट नहीं लेगी | ऐसे में आप शुरुआत में कुछ पोपुलर जगहों में जाकर vlog बनाये जिसे लोग देखना पसंद करेंगे |
सबसे ज़रुरी बातें -
- यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके content में दम होना चाहिए क्यों कि वो कहा जाता है न की content is the king अगर आपका content अच्छा होगा तो ऑडियन्स खुद आपकी वीडियोस को देखेगी |
- Content अच्छा होने के साथ ही आपके वीडियोस में भी quality होना बहुत जरूरी है |
- इसके अलावा आपके विडियो का Title और Thumbnail भी attractive होना चाहिए जिसे देख users उसपर क्लिक करे |
- शुरुआत में आप अपने विडियो पर लाइक, शेयर, सब्सक्राइब करने ना बोले और बोले भी तो विडियो के लास्ट में बोले, इससे होगा यह की users जिस चीज़ के लिए अपके विडियो पर आया है उसे वह मिल जायगा और अगर यूजर को आपका विडियो पसंद आयगा तो वह खुद ही आपके विडियो को लाइक और शेयर करेगा साथ ही आपके चैनल को भी सब्सक्राइब करेगा |
- यूट्यूब पर काम करने के लिए आपके अंदर पेशेंस ( धैर्य ) होना बहुत जरूरी है तभी आप यूट्यूब पर काम कर पाएंगें क्यों कि हो सकता है कि शुरुआत में आपके वीडियोस पर व्यूज ना आये | जिससे आप demotivate भी हो सकते है |
conclusion ( Youtube se paise kaise kamaye )
तो दोस्तों , आज हमने इस पोस्ट में बताया है कि Youtube se paise kaise kamaye ( यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? ) आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ सिखने को मिला होगा |
अगर आपको हमारा यह लेख informative लगा हो तो आप इसे अपने फॅमिली , फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करें साथ ही नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये कि आपको और कौन से टॉपिक पर लेख चाहिए |
ज़रूर पढ़ें :-