अगर आप जानना चाहते हो कि Amazon se paise kaise kamaye जाते है तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख में हम आपको अमेज़न से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है जिससे आप घर बैठे काम कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
आपने कभी न कभी amazon का यूज़ तो किया ही होगा, जिसपर आपने पैसे देकर ऑनलाइन सामान ख़रीदे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप Amazon कि मदद से पैसे भी कमा सकते है |
जी हाँ दोस्तों आज के लेख हम कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में आपको बताने वाले है जिससे आप amazon से पैसे कमा सकोगे , तो चलिए बिना किसी देरी के हम Amazon se paise kaise kamaye के बारे में जानते है |
Table Of Contents
{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}
Amazon se paise kaise kamaye
यह बात तो हम सभी जानते है कि अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म का ज्यादातर उपयोग हम पैसे देकर सामान खरीदने के लिए करते है लेकिन बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं है कि आप इसके अलावा इस application कि मदद से पैसे भी कमा सकते है |
चलिए हम आपको उन तरीको के बारे में बताते है जिसकी मदद से आप amazon से पैसे कमा पाएंगे -
Merch by Amazon
Merch by Amazon designers के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है पैसे कमाने का ,यहाँ पर आपको सिर्फ़ टी-शर्ट और हूडि के लिए डिज़ाइन अपलोड करना होता है और जब आपके द्वारा डिज़ाइन किया merch बिकता है तब हर सेल पर आपको कमीशन मिलता है |
आपको सिर्फ़ क्रिएटिव डिज़ाइन के साथ यहाँ पर आना है और जब आपका डिज़ाइन किया गया merch बिकता है तब हर के हिसाब से आपको कमीशन मिलता है और आप पैसे कमा सकते है |
Merch by Amazon कैसे ज्वाइन करें , चलिए जानते है :
- सबसे पहले आपको Merch by Amazon पर sign up कर लेना है और डिज़ाइन क्रिएट करें
- अपना डिज़ाइन अपलोड करें
- अपने merch का कलर सेलेक्ट करें और product description लिखें |
उसके बाद अमेज़न प्रोडक्ट पेज , प्रिंटिंग , पैकेजिंग,fulfillment, और ग्राहक सेवा का पूरा प्रभार लेता है |
आप सोच रहे होंगे कि यह अवसर केवल designers के लिए ही है लेकिन हम आपको यह बता दें कि इसके लिए आपको प्रोफेशनल डिज़ाइनर होने कि ज़रूरत नहीं है
ऑनलाइन आपको ऐसे बहुत से डिजाइनिंग प्लेटफार्म मिल जायेंगे ( जैसे कि Canva ) जिसकी मदद से आप designs क्रिएट कर सकते है टी-शर्ट्स पर प्रिंट करने के लिए |
Amazon Affiliate Program से पैसे कमाए ( Amazon affiliate in hindi )
अमेज़न से पैसे कमाने का यह सबसे पहले और पॉपुलर तरीका है इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा ।
जब आप एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर लें उसके बाद एक पर्टिकुलर niche से जुड़ी चीज़ों का चयन करना है उदाहरण के लिए अगर आप होम अप्लायंस सेल करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी चीजों का लिंक जनरेट कर उसे यूट्यूब, ब्लॉग, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टि्वटर जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करना है |
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए आपको अमेजॉन के प्रोडक्ट को भी बिकवाना होता है इसे हम एक उदाहरण से समझते है मान लीजिए एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की दुकान है जिसका सामान ज़्यादा नही बिक रहा है और आप उस दुकानदार की बिक्री बढ़ाने में मदद करते है |
उनके दुकान पर custmer लाते है और उसके बदले दुकानदार आपको हर एक ख़रीददारी पर कमीशन देता है , ठीक इसी तरह यही कार्य आप ऑनलाइन करते है
लेकिन इसमें आप अमेज़न से एफिलिएट लिंक जनरेट कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते है जिससे अमेज़न पर कस्टमर आते है और प्रोड्क्टड की ख़रीददारी बढ़ती है ।
इससे कंपनी का फ़ायदा तो होती ही है साथ ही आप भी इससे पैसे कमा लेते है ।
अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक शेयर करने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि आप से पैसे कैसे कमाए तो चलिए हम आपको बताता है |
जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के मदद से प्रोडक्ट खरीदता है तब आपको हर ख़रीदी पर कुछ परसेंट कमीशन मिलता है और इसी कमीशन से आपकी कमाई होती हैं |
ज़रूर पढ़ें :-
Amazon Flex
Amazon flex में आपको अमेज़न के ऑर्डर्स को डिलीवर करना होता है इस प्रोग्राम में आपको अपने खुद के vehicle ( वाहन ) से प्रोडक्ट्स को डिलीवर करना होता है amazon customers तक
जो व्यक्ति पार्ट टाइम जब करना चाहते है उनके लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है पैसे कमाने का , इसमें आप अपने समय के हिसाब से काम कर सकते है आप इसमें कम से कम 2 घंटे तक काम कर सकते है और हर घंटे काम करने के लिए आपको 120/- से 140/- तक पैसे दिए जाते है |
Delivery partner बनने के लिए क्या चाहिए , आईये जानते है :
- आपकी उम्र 18 या उससे अधिक होना चाहिए
- अपके पास एक smartphone होना चाहिए
- एक two-wheeler होना चाहिए जो सभी लागू कानूनों और सुरक्षा आवश्यकताओ को पूरा करता हो
- PAN कार्ड
- saving या current बैंक एकाउंट
अगर आपके पास यह सभी चीज़े है तो आप अमेज़न फ्लेक्स का हिस्सा बन सकते है और इसपर काम करके पैसे कमा सकते है |
Amazon pay se paise kaise kamaye
Amazon pay का उपयोग तो किया ही होगा यह भी गूगल पे , paytm जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विस उपलब्ध कराता है
Invite & earn
आप amazon pay का invite link अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर करके उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है चलिए हम इसे step by step समझ सकते है -
- सबसे पहले आपको invite & earn वाले section पर जाना है |
- उसके बाद आपको invite your Friends पर क्लिक कर अपना invite link फॅमिली और दोस्तों के साथ शेयर करना है |
- जब आपके दोस्त और फॅमिली उस link से Amazon pay एप्प इनस्टॉल करते है तब उनके पहले money ट्रान्सफर पर आपको 75 रूपए मिलता है |
Mobile recharge और bill payments से पैसे कमाए
Amazon pay से आप मोबाइल रिचार्ज के साथ घर के bills pay करके भी अपने कुछ पैसे बचा सकते है आप इससे Electricity, Gas cyclinder, Broadband, Cable TV इत्यादि बिल्स घर बैठे pay कर सकते है और बिल्स pay करके कैशबैक प्राप्त कर सकते है |
Conclusion - Amazon app se paise kaise kamaye
दोस्तों हम आशा करते है कि आपको हमारा यह लेख Amazon se paise kaise kamaye informative और knowledgable लगा होगा , अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करें |
साथ ही आप हमारे इस आर्टिकल को bookmark कर लें ताकि आगे जब भी इसमें नए तरीके add किए जाए तब आप उसे जान पाए |