दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Flipkart se paise kaise kamaye के बारें में बताने वाले है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
पुराने समय में जब हमे कुछ सामान खरीदना होता था तब हमें बाज़ार जाकर सामान खरीदना पड़ता था लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी ने काफ़ी तरक्की कर ली है
आज आप घर बैठे अपने smartphone कि मदद से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है और आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो यह बात नहीं जानता |
लेकिन क्या आप यह जानते है कि आप उन प्लेटफॉर्म्स से शौपिंग करने के साथ-साथ उससे पैसे भी कमा सकते है जी हाँ दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है, कि आप Flipkart से पैसे कैसे कमा सकते है |
फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले यह जान लेते है कि आखिरकार Flipkart क्या है ?
Table Of Contents
{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}
Flipkart क्या है ?
Flipkart एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसे सन् 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा स्थापित किया गया था |
Flipkart को मुख्यतः पुस्तकों कि ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिए बनाया गया था लेकिन अभी के समय में आपको इसपर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य चीज़े भी खरीदने का भी option मिल जाता है |
Flipkart se paise kaise kamaye - फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों अभी तक आप flipkart से सिर्फ़ सामान खरीदते आए है पैसे देकर, लेकिन आज हम आपको ऐसे तरीको के बारें में बताने वाले है जिसकी मदद से आप Flipkart से पैसे भी कमा सकते है वो भी घर बैठे , बस इसके लिए आपके पास एक smartphone/computer और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए
फ्लिप्कार्ट से पैसे कमाने के मुख्य 2 तरीके -
- Flipkart affiliate program
- Flipkart seller
तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है कि आप इन दोनों तरीको से पैसे कैसे कमा सकते है |
Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन अर्निंग के बारे में पहले से ही रिसर्च कर रहे है तो आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारें में ज़रूर सुना होगा, ऐसे ही भारत में amazon के बाद फ्लिप्कार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम काफ़ी पोपुलर है |
इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा उसके बाद एफिलिएट लिंक generate करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है और जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट buy करता है तब आपको पैसे मिलते है |
आसान भाषा में समझाऊ तो जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए एफिलिएट लिंक की मदद से ऑनलाइन सामान खरीदता है तब आपको हर खरीदी पर कुछ परसेंट कमिशन दिया जाता है कंपनीज़ के द्वारा और इस तरह से आप इससे पैसे कमा सकते है ।
फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
दोस्तों फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले flipkart का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा, आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं -
- सबसे पहले आपको www.affiliate.flipkart.com पर जाना है ।
- Site में जाने के बाद आपको Join now का बटन देखने को मिलेगा, उसपर क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम , ईमेल , कंट्री और मोबाइल नंबर डालना है |
- उसके बाद आप आपको अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का URL एंटर करना है जिसपर आप flipkart पर मौजूद प्रोडक्ट्स का ad शो करना चाहते है |
तो इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन का process पूरा हो जायगा |
अब अगर आप जानना चाहते है कि flipkart अपने कमाई का कितना percent हिस्सा आपके साथ शेयर करता है तो इसका जवाब आपको affiliate.flipkart.com पर ही देखने को मिल जायगा |
आपको कमीशन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको एक लिस्ट देखने को मिल जायगा जिसपर हर प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन rate दिया हुआ है |
जैसे कि ग्रोसरी , लैपटॉप,फर्नीचर,इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फ़ोन इन सभी में आपको अलग-अलग कमीशन rate देखने को मिल जायगा और सबसे ज़्यादा ग्रोसरी सामान पर कमीशन rate देखने को मिल जायगा |
Flipkart seller बनकर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप किसी भी प्रकार का व्यापार करते है तो आप अपने व्यापार को ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट पर ला सकते है , इससे होगा यह की आपका व्यापार ऑफलाइन तो चल ही रहा है साथ ही फ्लिप्कार्ट पर आ जाने से लोग आपके सामान को ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे |
फ्लिप्कार्ट पर अपने व्यवसाय को लाने का एक और फ़ायदा है की जहा पहले आपके कस्टमर एक लिमिटेड एरिया तक सीमित थे वही फ्लिप्कार्ट पर आने से पूरी दुनिया के लोग आपके प्रोडक्ट्स को घर बैठे इन्टरनेट से आर्डर कर सकते है |
एक और महत्वपूर्ण बात आप सभी को बता दूँ की आप जितने भी प्रोडक्ट्स फ्लिप्कार्ट पर देखते है वह फ्लिप्कार्ट का नहीं होता | यह सभी प्रोडक्ट्स किसी दुकानदार या सेलर के होते है |
फ्लिप्कार्ट तो बस उन सभी प्रोडक्ट्स को बेचने व सामान की डिलीवरी कस्टमर तक पहुचने के काम करता है |
Conclusion - Flipkart se paise kaise kamaye
दोस्तों आज के इस लेख Flipkart se paise kaise kamaye में हमने 2 तरीको के बारें में जाना जिसकी मदद से आप फ्लिप्कार्ट से पैसे कमा सकते है वो भी कर बैठे, जिसमे से पहला है इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके और दूसरा है Flipkart seller बनकर |
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख informative और knowledgable लगा होगा अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो इसे अपने फॅमिली , फ्रेंड्स के साथ शेयर ज़रूर करें | और अगर अभी भी आपको किसी भी प्रकार कि समस्या है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर कर सकते है |
हम आपकी समस्या दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे , और ऐसे ही ऑनलाइन अर्निंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे और भी लेख ज़रूर पढ़ें |
ज़रूर पढ़े -