MPL से पैसे कैसे कमाए 2022 में | Mpl se paise kaise kamaye in hindi

दोस्तों आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास आपको स्मार्टफ़ोन देखने को मिल जायगा जिसपर हम कभी ना कभी गेम्स तो खेलते ही है लेकिन क्या हो अगर मैं आपसे कहू कि आप गेम्स खेलकर उससे पैसे भी कमा सकते हो, तो आपको शायद ही इस बात पर यकीन होगा .

आज के इस लेख में मैं आपको एक ऐसे ही मज़ेदार एप्प के बारे में बताने वाला हूँ जिसपर आप घर बैठे गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते है और उस एप्प का नाम है MPL.

दोस्तों आपने MPL के बारे में तो सुना ही होगा या कही ना कही इसका विज्ञापन ज़रूर देखा होगा, जिसमे बड़े-बड़े celebrities इस application का प्रचार करते नज़र आते है और बताते है कि इस एप्प कि मदद से लोगो ने लाखों रुपये कमाए है |

आजकल तो इसके विज्ञापन आपको टीवी पर भी देखने को मिल जायगा | 

तो आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि MPL se paise kaise kamaye जाते है और आप इस application कि मदद से घर बैठे गेम खेलकर पैसे कैसे कमा सकते है |

Table Of Contents

{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}



MPL app क्या है ?

MPL भारत का बहुत बड़ा e-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसपर आपको 60+ गेम्स खेलने को मिल जाएगा और वो भी अलग-अलग categories के जैसे कि Fantasy sports, puzzle games, arcade games , action games इत्यादि |

एमपीएल एक भरोसेमंद ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसपर 9 crore+ users real money जितने के लिए इस app का उपयोग करते है ||यह application गेम लवर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिसमे players गेम्स खेलकर इससे पैसे कमा सकते है | 

MPL का फुल फॉर्म क्या है ?

दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि आख़िरकार MPL का full form क्या है ? तो मैं आपको बता दूँ कि MPL का फुल फॉर्म Mobile Premier League है |

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए - MPL app se paise kaise kamaye in hindi

MPL से पैसे कमाने के मुख्य तीन तरीके है जो मैं आपको नीचे बताने वाला हूँ -

#1 Games खेलकर पैसे कमाए 

MPL से पैसे कमाने का यह पहला तरीका है जिसमे आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है आपको इसमें 60 से भी ज्यादा गेम्स देखने को मिल जाता है जिसमे से आप जिस game में माहिर है या आपको जो game पसंद है उस game को खेलकर और उसमे जीत कर आप उससे पैसे कमा सकते है |

आपको इसमें फ्री में भी गेम्स खेल सकते है लेकिन जब आपने इस app को इनस्टॉल किया है तो इसका मतलब यह है कि आप इससे पैसे कमाना चाहते है और पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कुछ पैसे लगाने होंगे और जब आप game में जीत जाते है और game में 1st आते है तब आप इसमें पैसे जीत जाते है और इससे पैसे कमाते है | 

एक बात ज़रूर याद रखे कि आप गेम्स खेलकर तभी पैसा कमा सकते है जब आप game जीतते है |

#2 Refer करके पैसे कमाए  

आप इसमें referral के मदद से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको मेनू में जाना है उसके बाद Refer & earn पर क्लिक करना है उसके बाद आप whatsapp, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपना link शेयर कर देना है, साथ ही अपना referral code भी शेयर कर देना है |

जब कोई व्यक्ति उस link से एमपीएल एप्प को डाउनलोड करता है और आपका referral code यूज़ कर उसे इनस्टॉल करता है तब आपको उसके पैसे मिलते है साथ ही जो आपका referral code यूज़ करता है उसे भी bonus amount मिलता है |

#3 Spin करके पैसे कमाए 

MPL app से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है आपको इसमें हर दिन spin करने का मौका मिलता है जिसका यूज़ कर आप अपना luck try कर सकते है | आपको इसमें बहुत से इनाम देखने को मिल जाते है लेकिन इससे पैसे मिलने का बहुत कम chance होता है क्योंकि ऐसा हर बार तो नहीं हो सकता ही आप spin करें और आप इसमें पैसे ही जीत जाए |

एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें ?

MPL app आपको play store में देखने को नहीं मिलेगा इस app को download करने के लिए आपको MPL के साईट में जाना होगा जहा आपको download का बटन मिल जायगा जिसपर क्लिक कर आपको इस app को download कर लेना है |

जब आप application को डाउनलोड  कर लेंगे उसके बाद आपको Apk file को open करना है उसके बाद आपको सेटिंग्स में जाकर Allow unknown sources को enable कर लेना है उसके बाद application आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायगा |

एमपीएल गेम कैसे चालू करते है ?

MPL application के इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे स्टार्ट कैसे करना है यह मैं आपको step by step बताता हूँ -

Step 1 : अपना मोबाइल नंबर डालें 

MPL application को इनस्टॉल करने के बाद आपको उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल लेना है |

Step 2 : Referral code डालें 

जब आप अपना मोबाइल नंबर डाल रहे होंगे उसी के नीचे आपको एक बॉक्स दिखेगा जहा Enter Referral code लिखा होगा , आपको उस बॉक्स में इस Referral code -NDAG557P को डाल लेना है | जब आप इस रेफरल कोड का यूज़ करते है तो आपको Rs.50 का bonus cash मिलेगा | 

Step 3 : OTP डालें 

जब आप अपना मोबाइल नंबर और रेफरल कोड डाल लें , उसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयगा उसे डालने के बाद MPL एप्प स्टार्ट हो जाएगा और जब आप इसमें दिए गये task को complete करते है तब आपको इसके लिए पैसे मिलते है |

इन सभी के बाद आप इसमें गेम्स खेलकर enjoy तो कर ही सकते है साथ ही इसमें गेम्स खेलकर पैसे भी कमा सकते है |

Top Games on MPL

नीचे मैंने आपको कुछ टॉप गेम्स के नाम बताये है जिसे एमपीएल पर लोग ज्यादा पसंद करते है -

  • Fruit Dart
  • WCC
  • Pool
  • Speed Chess
  • Fantasy Cricket
  • Fruit Chop
  • Runner no. 1
  • Sudoku 

इन सभी गेम्स के अलावा आपको इसमें बहुत सारे गेम्स खेलने को मिल जायेंगे |आपको एमपीएल पर 60 से भी ज्यादा गेम्स मिल जाएंगे, जिसे आप अपने  पसंद के हिसाब से खेल सकते है और पैसे भी कमा सकते है |

Mpl kaise khele

दोस्तों एमपीएल में गेम्स खेलने के लिए आपको एमपीएल एप्प को open कर लेना है उसके बाद आपको अपने मनपसंद game का चयन कर लेना है और उस game पर क्लिक करके game खेलना शुरू करना है |

शुरुआत में आपको गेम्स फ्री में खेलना है और अपना हाथ जमाना है game के ऊपर, उसके बाद जब आपको लगे कि आप उस game में माहिर हो चुके है तो आप उस game में पैसे लगाकर खेलना शुरू कर सकते है |

MPL Wallet 

Deposite Cash - यह वो राशि है जिसे आप deposite करते है और आप इस राशि का उपयोग किसी भी contest को join करने के लिए कर सकते है लेकिन आप इस राशि को निकाल नहीं सकते | 

Winnings Cash - यह वो राशि है जिसे आप withdraw कर सकते है साथ ही इसे re-use भी कर सकते है गेम्स खेलने के लिए साथ ही  किसी भी contest को join करने के लिए |

Bonus Cash - यह राशि MPL द्वारा players को दी जाती है |

MPL से पैसे कैसे निकाले 

MPL से पैसे निकलने के लिए आपको Wallet वाले section में जाना है जहा आपको winning amount लिखा देखने को मिलेगा उसी के बगल में आपको withdraw का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके आप Paytm , UPI या bank details डालकर डायरेक्ट अपने अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है वो भी आसानी से |

Conclusion - Mpl se paise kaise kamaye 

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह लेख MPL se paise kaise kamaye informative और knowledgable लगा होगा | अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए साथ ही इसे अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ शेयर ज़रूर करें , ताकि वो भी यह जान सके कि Games खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते है |

Money Shiksha

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने