आज के इस आधुनिक युग में आपको लगभग सभी लोगो के पास smartphone देखने को मिल जायगा और बहुत से लोग अपने मोबाइल कि मदद से पैसे कमाना चाहते है और यह जानना चाहते है कि आख़िरकार मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और फ़ोन से पैसे कैसे कमाए , तो आज के इस लेख में हम आपको इसी टॉपिक के बारे में बताने वाले है कि आप अपने Mobile phone se paise kaise kamaye .
दोस्तों ऐसे बहुत से लोग है जो ऑनलाइन पैसा कमाना तो चाहते है लेकिन वे यह सोचकर हार मान लेते है कि मेरे पास तो ऑनलाइन काम करने के लिए कोई उपकरण ( equipments ) ही नहीं है |
लेकिन मैं आपको बता दूँ कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप का होना जरूरी नहीं है अगर आपके पास एक smartphone है तो आप उसी के मदद ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है |
तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारें में बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है |
Table Of Contents
{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - Mobile se online paise kaise kamaye
दोस्तों घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए अपने पास smartphone के साथ साथ अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए | चलिए बिना किसी देरी के Mobile se kaise paise kamaye के बारे में जानते है |
01. Blogging करके पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप एक लेखक है या आपको लिखना आता है तो आप अपने इस स्किल के मदद से ब्लॉग्गिंग कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | आपको जिस भी फील्ड से जुडी जानकारी या नॉलेज है आप उससे जुडी जानकारी लिखकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर |
चलिए हम आपको बताते है कि आप अपना खुद का ब्लॉग कैसे बना सकते है
किसी भी प्रकार का ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain और Hosting कि आवश्यकता होती है लेकिन ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स है जिसकी मदद से आप अपना ब्लॉग बिलकुल फ्री में बना सकते है |
ब्लॉग बनाने के लिए आप मुख्य दो प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते है पहला Wordpress और दूसरा Blogger.com इन दोनों प्लेटफार्म कि मदद से आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट आसानी से बना सकते है |
शुरुआत में अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो आप Blogger.com पर जाकर अपना ब्लॉग बना सकते है , इसमें आप होस्टिंग और डोमेन पर खर्चा किये बिना ही अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है |
लेकिन अगर आपके पास बजट है तो आप अपना ब्लॉग Wordpress पर बना सकते है Wordpress पर ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना पड़ता है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है और अपना ब्लॉग बना सकते है |
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
इन सभी बातों के बाद अब आप यह सोच रहे होंगे कि आख़िरकार ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए तो चलिए हम आपको बताते है -
दोस्तों आप गूगल पर जब कुछ सर्च करते है और किसी वेबसाइट पर जाते है तो आपको उस वेबसाइट पर अलग अलग तरह के एड्स (विज्ञापन ) देखने को मिलता है और जब कोई यूजर उन एड्स पर क्लिक करता है तब ब्लॉगर को पैसे मिलते है |
ठीक उसी तरह जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे तब आप भी अपने ब्लॉग पर एड्स लगा सकते है और जब कोई यूजर उन एड्स पर क्लिक करता है तब आपको उसका पैसा दिया जाता है |
02. Youtube से पैसे कमाए
आजकल लोग वीडियोस देखना बहुत पसंद करते है ऐसे में यूट्यूब भी बहुत अच्छा विकल्प है मोबाइल से पैसे कमाने का , और बहुत से ऐसे youtuber जो यूट्यूब से लाखों रूपए कमा रहे है |
यूट्यूब पर काम करने के लिए यह जरूरी नहीं कि आपके पास अच्छा कैमरा और कंप्यूटर हो तभी आप youtuber बन सकते है अगर आपके पास एक smartphone है तो आप भी एक youtuber बन सकते है और यूट्यूब से अच्छी खासे अर्निंग कर सकते है |
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक niche का चुनाव करना होगा उसके बाद जब आप niche का चयन कर ले उसके बाद आपको वीडियोस बनाना है और उसको अच्छे से एडिट करना है ।
उसके बाद आपको उस वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड कर लेना है । और consistently वीडियोस अपलोड करते रहना है |
और जब आपके चैनल पर 1000 subscribers और 4000 घंटे का वाचटाइम पूरा हो जाये तब आपको adsense से approval मिल जायगा और आपके वीडियोस मोनेटाइज हो जायेंगे जिसके बाद आपको पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे |
03. सोशल मीडिया से पैसे कमाए
आजकल हम अपना ज़्यादातर समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिताते है ऐसे में क्या हो अगर हम इन्ही प्लेटफार्म कि मदद से पैसे कमा सके तो जी हाँ दोस्तों आप Instagram , Facebook, Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कि मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
आप Instagram पर एक niche से रिलेटेड पेज बनाकर पैसे कमा सकते है वैसे तो Instagram आपको डायरेक्ट इनकम का कोई source नहीं देता लेकिन फिर भी आप लोगो के एकाउंट्स प्रमोट करके साथ ही ब्रांड्स के प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
लेकिन यह तभी होगा जब आपके पेज पर अच्छे खासे followers होंगे और followers gain करने के लिए आपको अपने पेज पर regular तरीके से content पोस्ट करते रहना है content आप फोटो , विडियो दोनों तरीको से पोस्ट कर सकते है |
ठीक इसी तरह आप फेसबुक पर भी पेज और ग्रुप बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है फेसबुक आपको monetization का आप्शन देता है जिसका criteria पूरा कर आप फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप sponsership से भी पैसे कमा सकते है |
04. Freelancing करके पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आप के अंदर कोई एक स्किल होना चाहिए जैसे कि video editing, photo editing, content writting etc. जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है |
Freelancing में आप अपने स्किल कि मदद से लोगो के लिए काम करते है जिसके बदले वो आपको पैसे देते है |
चलिए हम आपको उन प्लेटफॉर्म्स के नाम बताते है जिसकी मदद से आप फ्रीलांसिंग कर सकते है -
1. Fiverr
2. Upwork
3. Toptal
4. Freelancer
इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर काम करके आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, आप इससे कितना पैसा कमा सकते है ?
यह सवाल आपके मन में ज़रूर आया होगा तो हम आपको बता दें कि वैसे तो फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने कि कोई सीमा नहीं है लेकिन यह पूर्ण तरीके से आप और आपके काम पर निर्भर करता है |
Freelancing करने का मुख्य फायदा यह है कि आप इसमें किसी के अन्दर रह कर काम नहीं करते बल्कि आप इसमें अपनी मर्ज़ी के मालिक होते है |
बस आपको अपने काम को सही समय पर पूरा करके क्लाइंट को दे देना होता है और आपको आपका पेमेंट सही समय पर मिल जाता है |
05. गेम खेलकर पैसे कमाए
गेम खेलना किसे पसंद नहीं भला , क्या हो अगर आप अपने पसंदीदा गेम खेलकर उससे पैसे कमा सके तो ? जी हाँ दोस्तों ऑनलाइन ऐसे बहुत से applications मौजूद है जिनकी मदद से आप उसपर गेम खेल कर पैसे कमा सकते है |
चलिए हम आपको उन applications के नाम बताते है -
1. Winzo
2. MPL ( Mobile premier league )
3. Dream11
इन सभी apps में आपको बहुत से गेम्स देखने को मिल जायगा | उदाहरण के लिए winzo पर आपको 100 से भी अधिक गेम्स देखने को मिल जाते है, जिसमे आप अपने पसंद के हिसाब से गेम्स खेल सकते है और जितने पर पैसे कमा सकते है |
एक और मज़ेदार बात हम आपको बता दें कि जब आप इन apps को इनस्टॉल करते है तब आपको शुरुआत में कुछ पैसे दिए जाते है जिसका उपयोग आप गेम्स में पैसा लगाने के लिए कर सकते है और जब आप गेम जीत जाते है तब आप पैसे भी जीत जाते है और आपके wallet में ऐड हो जाते है |
06. Affiliate marketing से पैसे कमाए
दोस्तों Affiliate marketing एक बेहतरीन तरीका है मोबाइल से पैसा कमाने के लिए , आप इससे पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते है |
एफिलिएट मार्केटिंग में आप लोगो के साथ एफिलिएट links शेयर करते है और जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तब आपको हर खरीददारी के हिसाब से कमीशन दिया जाता है |
आप अपने एफिलिएट links ऑनलाइन sources जैसे ब्लॉग ,यूट्यूब पर शेयर कर सकते है इसके अलावा आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram , Telegram , whatsapp ,Facebook आदि पर लोगो के साथ शेयर कर सकते है |
Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है ऐसे में आप Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है उसका लिंक generate कर उससे पैसे कमा सकते है |
07. Refer and earn से पैसे कमाए
जब कोई कंपनी अपना नया app लांच करती है तब वो अपने app को प्रमोट करने के लिए कैंपेन चलाते है साथ ही app का advertise भी चलाते है जिससे app ज़्यादा से ज़्यादा users तक पहुचे |
Refer and earn में basically आपको app इनस्टॉल कर उसपर मोबाइल नंबर या ईमेल-ID डालकर अपना प्रोफाइल कम्पलीट करना होता है उसके बाद आपको अपना unique refer कोड और लिंक मिल जाता है जिसे आप अपने friends और relatives के साथ शेयर कर सकते है |
और जब कोई उस रेफरल से app इनस्टॉल करता है तब आपको उसके पैसे मिलते है और आप earn कर पाते है |
ऐसे कुछ apps के नाम हम आपको बताने वाले है जिसकी मदद से आप refer and earn से पैसा कमा सकते है |
1. Upstox
2. Google pay
3. Phonepe
4. My11circle
5. Meesho App
6. 5Paisa
7. Zerodha
Conclusion - Mobile se paise kaise kamaye
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया है कि घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जाते है | हमें आशा है कि Phone se paise kaise kamaye के बारे में आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी और आप इन तरीको कि मदद से मोबाइल से पैसे कमाना शुरू कर देंगे |
तो अगर आपको इस लेख से थोड़ा भी कुछ सिखने मिला हो तो हमें नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए साथ ही इस पोस्ट को अपने friends और relatives के साथ शेयर ज़रूर करें और उन्हें बताए कि वो भी अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से लाखों रुपए तक कमा सकते है |
ज़रूर पढ़े :-
FAQs:- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
Que:1 मोबाइल अप्प से पैसे कैसे कमाए ?
Ans:- मोबाइल apps जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है -
1. Youtube
2. Fiverr
3. Winzo
4. MPL
5. Upstock
Que.2 मोबाइल से कैसे पैसा कमा सकते हैं?
Ans:- मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे कि -
1. ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाए
2. Youtube पर चैनल बनाकर पैसे कमाए
3. Winzo पर गेम खेलकर पैसे कमाए
4. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
5. Freelancing करके पैसे कमाए
6. Refer and earn
Que.3 पैसे कमाने वाले ऐप कौन कौन से हैं?
Ans:- पैसे कमाने वाले apps -
1. Meesho app
2. MPL
3. Instagram
4. Facebook
5. Rozdhan
6. Amazon pay
7. Telegram
8. Google pay