10 बेस्ट पैसा कमाने वाला एप्प इन 2022 | Paisa kamane wala app

 दोस्तों अभी के समय के लगभग सभी लोगो के पास smartphones देखने को मिल जायगा और बहुत से लोग अपने मोबाइल 10 Paisa kamane wala app ( पैसा कमाने वाला एप्प ) के बारे में search करते है तो आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ पैसा कमाने वाला app के बारे में बताने वाले है |

जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से ही पैसा कमा सकते है | और लेख में बताए गए सभी apps सत प्रतिशत भरोसेमंद है और आपको इसमें सच में real cash मिलते है |

होता यह है कि लोग पैसे कमाने वाला app कि तलाश में playstore से कोई सा भी application डाउनलोड तो कर लेते है लेकिन बाद में वे उस app से पैसे नहीं कमा पाते है | 

आपके इसी परेशानी को हम इस लेख में दूर करने वाले है और आपको कुछ ऐसे पैसे कमाने वाले apps के बारें में बताने वाले है जिससे आप सच में real cash कमा सकते है |

तो बिना किसी देरी के चलिए हम आपको उन apps के बारे में बताते है |

Table Of Contents

{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}

Paisa kamane wala app - पैसा कमाने वाला एप्प 


Youtube - Paise kamane wala app

पैसा कमाने वाला apps के लिस्ट में youtube का टॉप में नाम आना जाहिर सी बात है कि क्यों कि आज के समय में लोग विडियो content देखना ज़्यादा पसंद करते है और विडियो content का सबसे बड़ा और पोपुलर प्लेटफार्म Youtube है जिसपर आप वीडियोस अपलोड करके पैसे कमा सकते है |

अब इसका मतलब यह नहीं है कि आज आप विडियो अपलोड करेंगे और कल से आपको पैसे मिलने लगेंगे , ऐसा बिलकुल नहीं है youtube से पैसे कमाने के लिए आपको इसका क्राइटेरिया पूरा करना होता है जोकि 1000 subscribers और 4000 घंटे का वाचटाइम , जब आपका चैनल यह criteria पूरा कर लेता है तब आपका चैनल मोनेटाइज हो पाता है और आप उससे पैसे कमा पते है |

Youtube से पैसे कमाने के तरीके :-

1. Google adsense कि मदद से 

2. Sponsership से 

3. Affiliate marketing कर पैसे कमाए |

Instagram - Paisa kamane ka app 

Instagram एक टॉप सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर billions में users मौजूद है जिसका यूज़ लोग अपने फोटोज और reels शेयर करने के लिए करते है

इतनी ज़्यादा संख्या में users होने के कारण आप इस प्लेटफार्म का सही इस्तेमाल कर उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है 

वैसे तो instagram डायरेक्ट monetization का option नहीं देता है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके है जिसकी मदद से आप instagram से पैसे कमा सकते है 

Instagram से पैसे कमाने के तरीके :-

1. Instagram influencer बनकर पैसे कमाए 

2. Brands को प्रमोट करके पैसे कमाए 

3. एकाउंट्स प्रमोट करके

4. एफिलिएट मार्केटिंग से | 

Facebook - paisa kamane wala apps 

दोस्तों शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे फेसबुक के बारे में नहीं पता होगा लेकिन फिर भी आपके जानकारी के लिए आपको बता दूँ की facebook एक पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साईट है जिसपर हम फोटोज, वीडियोस शेयर कर सकते है और साथ ही अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ चैट भी कर सकते है |

 इसके अलावा आप इसपर ऑनलाइन नए फ्रेंड्स भी बना सकते है |

फेसबुक पर आपको youtube कि तरह monetization का option मिलता है जिससे आप उसपर अपलोड करने वाले वीडियोस पर एड्स लगा सकते है और उससे पैसे कमा सकते है |

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10,000 followers होने चाहिए साथ ही 600,000 व्यूज होने चाहिए वो भी 60 दिनों के अंदर तभी आपका पेज monetisation के लिए eligible हो पायेगा ।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके :-

1. फेसबुक पेज मोनेटाइज करके 

2. एकाउंट्स प्रमोट करके 

3. एफिलिएट मार्केटिंग से 

4. फेसबुक पेज/ग्रुप से 

5. Sponsership से पैसे कमाए |

Upstock - Online paisa kamane wala app 

Upstock एक पोपुलर investment platform है जिसके playstore पर 10 Million+ डाउनलोड्स है |

Upstock एक investment और trading प्लेटफार्म है जिसका यूज़ कर आप अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते है ।

लेकिन इसके लिए आपको trading का थोड़ा बहुत नॉलेज होना चाहिए जिससे आप trading अच्छे से कर पाए। 

लेकिन अगर आपको trading करना नही आता तो घबराने कोई ज़रूरत नही है क्यों कि आप इसके refer & earn मेथड से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ।

Upstock आपको हर रेफरल पर 400-800 रुपये देता है जोकि किसी भी दूसरे कंपनी के referral प्लेन से कहीं अधिक है  ।

अपना रेफरल लिंक जनरेट करें 

जब आप अपना Upstock अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं उसके बाद आपको अपना रेफरल लिंक मिल जाता है जिसे शेयर कर आप से पैसे कमा सकते हैं।

Upstock को कहां और कैसे रिफर करें?

ऑनलाइन ऐसे बहुत से प्लेटफार्म हैं जिन्हें हम रोज यूज किया करते हैं जैसे कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक आदि। इन सभी सोशल मीडिया पर आप अपना रेफरल लिंक अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

और जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल से application को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट क्रिएट करता है तब आपको उसके पैसे मिलते हैं और कुछ इस तरह आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

Upstock से पैसे कमाने के तरीके :-

1. Trading करके 

2. Refer and earn

3. Gold और mutual funds पर investment करके

Upstock पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कुछ important documents होने चाहिए:-

आधार कार्ड

पैन कार्ड

बैंक एकाउंट

Fiverr - Free paise kamane wala app

Fiverr एक फ्रीलांसिंग साईट है जिसपर आप अपने कला के हिसाब से दुसरो के लिए काम कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है वो भी घर बैठे |

जैसे कि अगर आप Content writting, painting, music, photoshop, video Editing, Designing आदि जिस भी फील्ड में आप अच्छे है तो आप fiverr कि मदद से घर बैठे लोगो के लिए काम कर सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है |

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज़े होने चाहिए जैसे कि :-

1. कंप्यूटर/लैपटॉप/स्मार्टफ़ोन

2. इन्टरनेट कनेक्शन 

3. एक ईमेल अकाउंट और बैंक अकाउंट 

4. Skill

Fiverr से पैसे कमाने के लिए क्या करें ?

सबसे पहले आप में किसी फील्ड से रिलेटेड skill होना चाहिए जिसके हिसाब से आप काम करेंगे |

उसके बाद आपको Fiverr पर अपना profile बना लेना है जिसपर अपना पूरा detail भरें |

प्रोफाइल पर अपना experience मेंशन करें बताये कि आप एक प्रोजेंक्ट कम्पलीट करने लिए या प्रति घंटा              काम करने के लिए कितना चार्ज करेंगे |क्योंकि clients आपके प्रोफाइल देखकर ही आपको काम देंगे |

जब आपको काम मिल जाए तो आपको काम तय समय में complete करके देना है | 

काम complete करके देने के बाद Client से पैसे लें |

तो इन सभी steps को फॉलो कर आप fiverr पर काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है |

Dream 11 - Paisa kamane wala app game 

ड्रीम 11 एक इंडियन fantasy स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है जिसे 2008 में हर्ष जैन , भावित सेठ और वरुण डागा के द्वारा सह-स्थापित किया गया था |

यह application आपको playstore में देखने को नहीं मिलेगा , इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल साईट में जाना होगा , जहा आपको एक download का बटन देखने को मिल जायगा जिसपर क्लिक कर आप इसे आसानी से download कर सकते है और इस एप्प का यूज़ कर सकते है ?

ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाए 

जैसा कि मैंने आपको उपर बताया कि यह एक fantasy स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है , जिसपर आपको क्रिकेट ,फुटबॉल,कब्बड्डी,हॉकी इत्यादि खेल देखने को मिल जायगा 

आपको इनमे से जिस भी खेल में अच्छे है आप उस खेल से जुड़े contest में भाग ले सकते है और उसमे players सेलेक्ट करके अपना टीम बना सकते है और जब ये players रियल मैच में अच्छा परफॉर्म करते है तब आपको उसके पॉइंट्स मिलते है और जिसके सबसे ज्यादा पॉइंट्स होते है उसको रैंकिंग के हिसाब से पैसे मिलते है |

Winzo gold - Ghar baithe paise kamane wala app

Winzo gold एप्प भी एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसपर आपको 100 से भी अधिक गेम्स मिल जायगा , आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से game सेलेक्ट करके गेम्स खेल सकते है और इससे पैसे कमा सकते है |

आप इसपर अपने पसंदीदा गेम को खेलकर उसपर पैसा लगा सकते है और जब आप game में जीत जाते है तब आपको जितने पर पैसे मिलते है |

इसके अलावा आप इसपर चल रहे fantasy league पर अपने favourite टीम पर पैसा लगा सकते है और जब आपकी टीम जीत जाती है तब आपको पैसे मिलते है |

MPL (Mobile Premier league)

MPL (Mobile Premier league) एक भरोसेमंद e-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है आपको इस सिंगल application में 60 से भी अधिक गेम्स देखने को मिल जायगा , आप जिस भी game में माहिर है उस गेम को इसपर खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | आप इसपर गेम प्ले करके तो पैसे कमा सकते है साथ ही इसे refer करके भी पैसे कमा सकते है | 

एमपीएल एप्प को आप इसकी साईट से download कर सकते है या फिर नीचे download पर क्लिक करके भी इसे आसानी से download कर सकते है | 

Amazon

यह बात तो हम सभी जानते है कि अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस और क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म का ज्यादातर उपयोग हम पैसे देकर सामान खरीदने के लिए करते है लेकिन बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं है कि आप इसके अलावा इस application कि मदद से पैसे भी कमा सकते है | 

चलिए हम आपको उन तरीको के बारे में बताते है जिसकी मदद से आप amazon से पैसे कमा पाएंगे -

1. Merch by Amazon 

2. Amazon affiliate program 

3. Amazon Flex

4. Amazon pay 

तो दोस्तों इन मुख्य तरीको कि मदद से आप अमेज़न से पैसे कमा सकते है |

ज़रूर पढ़े :-

Conclusion - Paisa kamane wala app

दोस्तों आज इस लेख में हमने 10 Paisa kamane wala app ( पैसा कमाने वाला एप्प ) के बारे में जाना जिसकी मदद से आप मोबाइल से ही पैसे कमा सकते है वो भी घर बैठे , जी हाँ यह तो सत्य कि आप घर बैठे पैसे कमा सकते है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको कुछ करना ही नहीं पड़ेगा | किसी भी फील्ड में पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत तो करना ही पड़ेगा और consistently काम करते रहना होगा तभी आप फ्यूचर में अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे |


Money Shiksha

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने