Paytm se paise kaise kamaye , आज के समय में पैसा हर व्यक्ति कि ज़रूरत बन चुकी है हर व्यक्ति ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाना चाहता है ताकि वो अपनी ज़रूरत कि सारी चीज़े पूरी कर सके और अच्छी लाइफ जी सके |
लेकिन ज़्यादातर लोग ऑफलाइन काम करते है जिसमे वे अपना टाइम तो ज़्यादा देते ही है उसके साथ साथ मेहनत भी ज़्यादा करते है लेकिन उस टाइम और मेहनत के हिसाब से वो ज़्यादा पैसा नहीं कमाते |
इसके जगह अगर वही व्यक्ति ऑनलाइन काम करता है तो वे कम समय देकर भी ज़्यादा पैसे कमा सकता है ऑफलाइन के मुकाबले | और आज हम ऐसे ही एक तरीके के बारे में बात करने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है |
तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है कि Paytm se paise kaise kamaye (पेटीएम से पैसे कैसे कमाए) जाते है और वो कौन कौन से तरीके है जिसकी मदद से आप घर बैठे paytm से पैसे कमा सकते है | इन सभी कि जानकारी हम इस लेख में देने वाले है तो पोस्ट को last तक ज़रूर पढ़े |
Paytm से पैसे कैसे कमाए जाते है यह जानने से पहले आपका यह जानना ज़रुरी है कि Paytm क्या है और paytm पर अकाउंट कैसे बनाये जाते है | तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है |
- ज़रूर पढ़े :- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
Table Of Contents
{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}
Paytm क्या है ?
paytm एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसका मुख्यालय नोएडा , भारत में है | इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा जी है |
Paytm एक popular Digital payment platform है जिसके उपयोग से आप ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर और रिसीव कर सकते है वो भी अपने smartphone से | इसके अलावा आप paytm पर banking भी कर सकते है |
Paytm se paise kaise kamaye
अगर आप paytm से पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे बहुत से तरीके है जैसे कि Refer and earn , गेम खेलकर , अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर आदि इन सभी तरीको के बारे में हम नीचे डिटेल में बात करने वाले है |
Refer and earn - Paytm app me paise kaise kamaye
Paytm पर अपना एकाउंट बना लेने के बाद जब आप app को ओपन करेंगे तो नीचे आने पर आपको Refer & earn का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अपना रेफरल लिंक मिल जायेगा । जिसे आप Whatsapp, Instagram, Facebook व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों के साथ शेयर कर सकते है ।
और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से paytm app को डाउनलोड करता है और उसपर अपना एकाउंट बना कर अपना पहला पेमेंट करता है तो आपको उसके लिए पैसे मिलते है और आप पैसे कमा पाते है ।
एक ज़रूरी बात में आपको बता दूं कि आप इससे तभी पैसे कमा सकते है जब कोई नया यूजर आपके रेफरल लिंक से paytm पर एकाउंट बनाता है ।
Cashback se paise kamaye
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि paytm एक Digital payment एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कई तरह के पेमेंट्स कर सकते है जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, मूवी टिकट, बस टिकट व अन्य बिल पेमेंट्स |
इन सभी तरह के payment कर आप कैशबैक पा सकते है और कुछ पैसे बचा सकते है , इसके लिए आप payment से पहले cashback offers चेक कर सकते है कि आपको कौन कौन से ऑफर मिल रहे है और उस हिसाब से payment कर आप cashback पा सकते है जो कि सीधे आपके paytm wallet में ऐड हो जाता है | Paytm me free me paise kaise kamaye
अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक व्यापरी है और अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आप इसके paytm का यूज़ कर सकते है और इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
इसके लिए आपको paytm के seller partner program को ज्वाइन करना होगा और अपने बिज़नस से रिलेटेड detail इनफार्मेशन डालना होगा |
और अपने प्रोडक्ट को app में अपलोड कर paytm से फ्री में पैसे कमा सकते है | चलिए Paytm me paise kaise kamaye के अगले तरीके के बारे में जानते है |
गेम खेलकर पैसे कमाए - Paise kaise kamaye paytm
गेम खेलना किसे पसंद नहीं भला ऐसे में अगर हम गेम खेलकर पैसे कमा सके तो इससे अच्छा क्या हो सकता है भला जिसमे आप अपने खाली समय में गेम खेलकर अपना मनोरंजन भी कर सकते है साथ ही पैसे भी कमा सकते है |
तो चलिए हम आपको उस app के बारे में बताते है जिसकी मदद से आप paytm me game khelkar paise kma सकते है और उस app का नाम है PAYTM FIRST GAME .
PayTM first game को 2018 में लौंच किया गया था , जिसमे आप Fantasy sports, Rummy, Casual games खेल सकते है और गेम जीत कर पैसे कमा सकते है |
और जीते हुए पैसे आपको आपके paytm wallet में मिल जाते है
Paytm के प्रोडक्ट्स को सेल करके
ऐसे बहुत से लोग है जो reselling का काम करना चाहते है ऐसे में आप paytm mall का उपयोग कर सकते है reselling करने के लिए
सबसे पहले आपको paytm mall में sign up कर लेना है उसके बाद आपको किसी एक प्रोडक्ट का चयन कर लेना है जिसे आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते है |
उसके बाद उस प्रोडक्ट का price अपने हिसाब से बड़ा लेना है जो कि आपका कमीशन होगा , यह करने के बाद आपको simply प्रोडक्ट को लोगो के साथ कर देना है |
प्रोडक्ट शेयर करने के लिए आप whatsapp, Instagram, Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उस कर सकते है और reselling कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |Paytm pe paise kaise kamaye
Paytm money से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अभी हम ने ऊपर उन तरीको के बारे में आपको बताया जिससे आप paytm से पैसे कमा सकते है लेकिन अब हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में आपको बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने पैसे को काम पर लगा सकते है और आप पैसे से पैसे कमा सकते है |
और वह तरीका है Paytm Money.
Paytm money एक application है जिसमें आप Stock, Mutual funds, Gold, NPS पर पैसे investment कर सकते है, और अपने पैसे से पैसा कमा सकते है | तो अगर आपको इससे जुड़ी basic जानकारी भी है तो आप इसमें investment करना शुरू कर सकते है |
निष्कर्ष - Paytm se paise kaise kamaye
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने सीखा कि Paytm se paise kaise kamaye जाते है हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख informative लगा होगा और आपको इससे कुछ सिखने को मिला होगा | हमारा हमेशा से यही प्रयास होता है कि हम आपके साथ पैसे कमाने के नए नए तरीके शेयर करते रहे और आप उन तरीको कि मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सके |
दोस्तों आपको इस लेख का कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा नीचे comment करके हमें ज़रूर बताए | मिलते है अगले लेख में एक नए टॉपिक के साथ |