Meesho app क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए 2022 - जानिए हिंदी में

Meesho app se paise kaise kamaye - वोह कहते है ना चीज़े हमारे आस पास ही होती है बस हमे चीजों को देखने का नज़रिया बदलना होगा, ऐसे ही अगर हम real लाइफ में भी देखे तो हमारा स्मार्टफ़ोन हम सभी के काफ़ी करीब होता है 

हम सभी अपना ज़्यादातर समय उसपर बिताते है , लेकिन अगर हम उसी स्मार्ट फ़ोन का सही से उपयोग करते है तो हम उसकी मदद से ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है |

ऐसे बहुत से apps है जिसका यूज़ करके आप अपने स्मार्टफ़ोन से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है उन्ही में से एक app Meesho के बारे में हम आज के इस लेख बात करने वाले है |

दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफ़ोन यूजर है और आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपने कभी ना कभी मीशो app के बारे में सुना ही होगा जिसपर आप Amazon और Flipkart कि तरह ही ऑनलाइन शॉपिंग तो कर ही सकते है इसके साथ ही आप ठीक Amazon और Flipkart कि तरह ही मीशो से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से |

तो आज के इस लेख में हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है कि आख़िरकार मीशो एप्प क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए , तो आप यह लेख अंत तक ज़रूर पढ़े , आपको इस लेख से काफ़ी कुछ सिखने को मिलेगा | तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है कि Meesho app क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Table Of Contents

{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}

Meesho app kya hai 



मीशो एक इंडियन सोशल कॉमर्स प्लेटफार्म है जिसपर आप घर बैठे अपने स्मार्टफ़ोन की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है ठीक अमेज़न और फ्लिप्कार्ट की तरह , मीशो पर आपको अमेज़न और फ्लिप्कार्ट के मुकाबले चीज़े कम दामो में देखने को मिल जायगा | 

ऐसा इसलिए क्यों कि मीशो आपको होल सेल के दाम पर चीज़े बेचता है, जिसकी वजह से चीजों के दाम काफ़ी कम हो जाते है बाकी ई-कॉमर्स कम्पनीज के मुकाबले |

प्रोडक्ट के कम दाम और अच्छी सुविधाए मिलने के कारण लोग अब मीशो पर शोप्पिंग करना ज़्यादा पसंद करते है |

Meesho app का मालिक कौन है ?

मीशो app की स्थापना IIT दिल्ली से ग्रेजुएट विदित आत्रे और संजीव बरनवाल द्वारा दिसम्बर 2015 में किया गया था | 

इसका मुख्यालय बेंगलुरु, भारत में है | 

Meesho app डाउनलोड कैसे करें ?

मीशो एप्प डाउनलोड करने के लिए simply आपको playstore पर जाना है और वहा पर Meesho app लिखकर search कर उसे डाउनलोड कर लेना है | 

आपकी सुविधा के लिए हम आपको मीशो एप्प का डाउनलोड लिंक यही दे रहे है आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके app को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और फिर उसपर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है |

Meesho app par account kaise bnaye

आपने मीशो एप्प डाउनलोड तो कर लिया अब चलिए हम आपको step by step बताते है कि आप उसपर अपना अकाउंट कैसे बना सकते है और अपना प्रोफाइल कैसे एडिट कर सकते है |

Step 1: मीशो एप्प डाउनलोड करके open करें |

Step 2: Open करने के बाद आपको language select कर लेना है |



Step 3: Language select करने के बाद आप मीशो एप्प के Home में पहुँच जायेंगे जहाँ नीचे right corner में आपको Account का option देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करें |



Step 4: क्लिक करने के बाद आप Account वाले सेक्शन में पहुँच जायेंगे जहाँ आपको Sign Up का बटन देखने को मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है |



Step 5: जब आप Sign Up पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जहा आपको अपना मोबाइल नंबर डाल लेना है और send OTP पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसे वो खुद ही varify कर लेगा |



तो यह था मीशो पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस चलिए अब जानते है कि आप अपने प्रोफाइल को एडिट कैसे कर सकते है |

अपना मीशो प्रोफाइल एडिट करें 

जब आप अपना अकाउंट बना लेते है उसके बाद भी उसमें बहुत से इनफार्मेशन डालना बाकी होता है तो अपना मीशो प्रोफाइल एडिट करने के लिए आपको ऊपर right corner में Edit Profile का option देखने को मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप अपने बारे में बहुत से इनफार्मेशन डाल सकते है ( जो आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते है ) | 



जैसे कि प्रोफाइल पिक्चर, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, जेंडर , बिज़नस नाम इत्यादि | सारे इनफार्मेशन डालने के बाद आपको SAVE के बटन पर क्लिक करके informations को save कर लेना है और आपका प्रोफाइल ready हो जाता है |

Messho app se paise kaise kamaye - मीशो से पैसे कैसे कमाए ?

इन सारी चीजों के बाद चलिए अब बात करते है आज के main टॉपिक के बारे कि आप मीशो से पैसे कैसे कमा सकते है | मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर उपलब्ध प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कि मदद से लोगो के साथ शेयर करना होता है और प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर उसे बिकवाना होता है |

मीशो पर आपको बहुत से अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे, जिसे आप कस्टमर के ज़रूरत के हिसाब से उनके साथ प्रोडक्टस शेयर कर सकते है | 

अगर आप इसमें अच्छी सेल्स लाना चाहते है तो लोगो कि साथ ऐसे प्रोडक्ट्स को शेयर करे जिसकी ज़रूरत उन्हें अभी पड़ेगी 

उदाहरण के लिए अगर आप गर्मी के दिनों में स्वेटर प्रमोट करेंगे तो उसे कौन खरीदेगा भला वही इसके बजाये अगर आप ऐसे कपड़े प्रमोट करेंगे जो पतले और हलके हो और जो पहनने में भी comfortable हो तो ऐसे प्रोडक्ट्स के बिकने के chances ज़्यादा होते है | 

तो अगर आप इस बात का ध्यान रखते है तो आपके सेल्स बढ़ने के chances भी बढ़ जाते है |

जब किसी customer को आपके द्वारा शेयर किया हुआ प्रोडक्ट पसंद आएगा तब वह आपको कांटेक्ट करेगा और आपको वह प्रोडक्ट आर्डर करना है और आर्डर करते समय आपको customer का address ले लेना है और वह address आर्डर करते समय fill करना है 

जिससे प्रोडक्ट सीधा customer के घर पर डेलिवर कर दिया जायगा और आपको आपका margin आपके मीशो अकाउंट पर मिल जायगा |

आपका काम बस इतना ही होता है कि आपको प्रोडक्ट आर्डर करना है इसके बाद का काम डेलिवरी और return का काम मीशो करता है |

अब आप सोच रहे होंगे कि हम लोगो को प्रोडक्ट्स तो शेयर कर देंगे लेकिन आख़िरकार हमें पैसा मिलेगा कैसे ?

ज़रुर पढ़े :- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

मीशो से पैसा कैसे मिलेगा ?

जब आप कोई प्रोडक्ट कस्टमर के लिए आर्डर कर रहे होते है तब आपको payment option select करने के बाद जब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको " Selling to a customer ? " का option देखने को मिलेगा 

जहा yes पर क्लिक करके आपको अपना margin ऐड कर लेना है जैसे कि अगर आर्डर किया गया प्रोडक्ट 900/- का है तो उसपर 100/- का margin ऐड करके उसे 1000/- में बेच सकते है | जिसमे 100/- आपकी अर्निंग होगी | 

और इसके बाद आपको continue पर क्लिक करके आर्डर प्लेस कर लेना है |  

मीशो के प्रोडक्ट्स को कहा प्रमोट करें ?

हम सभी whatsapp, Instagram, Facebook, जैसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन्स का यूज़ करते है और अपना कीमती समय इन प्लेटफॉर्म्स पर बिताते है | लेकिन अगर हम इन प्लेटफॉर्म्स का सही से यूज़ करें तो हम इसकी मदद से अपने मीशो के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है | 

आप ऐसे लोगो का ग्रुप या पेज बना सकते है जो ऑनलाइन चीज़े खरीदने में interested हो , इससे होगा यह कि जब भी कोई ऑफर चल रहा होगा तो आप प्रोडक्ट को सीधे ग्रुप में शेयर कर देंगे और जिसे वह प्रोडक्ट खरीदना होगा वह आपसे कांटेक्ट कर लेंगे |

मीशो से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?

मीशो से कितने पैसे कमाए जा सकते है ? वैसे तो इससे पैसे कमाने कि कोई सीमा नहीं है लेकिन यह पूर्ण रुप से आप पर निर्भर करता है कि आप कितने प्रोडक्ट्स लोगों को बेच सकते है | 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि अगर आप लोगो कि पसंद और ज़रूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स refer करते है तो सेल्स आने के chances भी बढ़ जाते है और जब सेल्स ज़्यादा होगी तो आपकी अर्निंग भी बढ़ जाएगी |

Meesho app kaise use karen

मीशो एप्प यूज़ करना बहुत ही आसान है बस आपको एप्प को open करना है और आपको सामने आपको कुछ प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे , इसके अलावा आपको अलग अलग categories भी देखने को मिल जायगा जिसमे आप एक particular केटेगरी select कर करके अपने पसंद का प्रोडक्ट खरीद सकते है |

इसके अलावा आपको ऊपर search box देखने को मिल जायगा जिसपर आप किसी भी प्रोडक्ट का नाम लिखकर उसे search कर सकते है और प्रोडक्ट मिल जाने पर आप उसे खरीद सकते है |

आज आपने सीखा - Meesho app क्या है ?

मीशो एप्प क्या है इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं? हमें आशा है कि आपके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा और  हमारा यह लेख आपको informative लगा होगा, इसके अलावा आप अपनी राय नीचे comment करके बता सकते है। हम ऐसे ही online earning से रिलेटेड नई नई जानकारी आपके साथ शेयर करते रहते है । हमारा यह पोस्ट अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

और पढ़े :- 


Money Shiksha

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने