हमने देखा है कि बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि whatsapp se paise kaise kamaye? यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पाठकों को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दें, तो दीजिए हम हाजिर हैं आपके सामने whatsapp से पैसे कमाने के तरीके लेकर ।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप को फेसबुक ने कुछ सालों पहले खरीद लिया है। फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म के content creator को फेसबुक से पैसे कमाने के लिए allow कर दिया है ।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएटर को फेसबुक के पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है जिसके बाद उनके द्वारा अपलोड किए वीडियोस पर ads रन होती है और क्रिएटर्स को उसके पैसे मिलते है।
लेकिन व्हाट्सएप पर हमें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता यानी कि व्हाट्सएप से डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं है लेकिन हां आप इसका सही इस्तेमाल करके इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं।
जिसके बारे में हम आपको पूर्ण जानकारी नीचे देने वाले हैं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार whatsapp se paise kaise kamaye jate hai?
{tocify} $title = {विषयों की सूची - देखें}
व्हाट्सएप क्या है | Whatsapp kya hai
Whatsapp एक ऑनलाइन मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिस पर आप टेक्स्ट मैसेज वीडियो कॉल वॉइस कॉल कर लोगों के साथ बातें कर सकते हैं
इसके साथ साथ आप इस पर लोगों के साथ फोटो वीडियोस डाक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं इन सभी के अलावा आपको इस पर ऑनलाइन पेमेंट करने का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो कि हाल ही में व्हाट्सएप पर ऐड हुआ है।
व्हाट्सएप पर पैसे कैसे कमाए | Whatsapp se paise kaise kamaye
जैसा कि हमने आपको अभी बताया कि व्हाट्सएप से आप डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं व्हाट्सएप आपको किसी भी चीज के लिए पैसे नहीं देता है
लेकिन ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप का यूज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। किसी भी क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है कस्टमर इसी प्रकार अगर आपके व्हाट्सएप पर अच्छे खासे लोगों के कांटेक्ट या ग्रुप है तो बेशक आप इससे पैसे कमा सकते हैं |
चलिए बिना किसी देरी के उन तरीकों के बारे में जानते हैं।
Whatsapp group se paise kamaye
जैसा कि शुरू में ही हमने आपको बताया कि किसी भी क्षेत्र है पैसे कमाने के लिए आपके पास ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी है और व्हाट्सएप्प पर ट्रैफिक आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में देखने को मिलेगा
कहा जाए तो व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने का मतलब ही है व्हाट्सएप्प ग्रुप से पैसा कमाना क्योंकि व्हाट्सएप्प ग्रुप में बहुत से लोग मौजूद होते है ,और उन्ही लोगो की मदद से आप पैसे कमा सकते है ।
नीचे बताये गए लगभग सभी तरीको में पैसे कमाने के लिए आपको व्हाट्सएप्प का ही इस्तेमाल करना होगा ।
Affiliate marketing kar paise kamaye
अगर आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सर्च करते रहते हैं तो आपको अपडेट मार्केटिंग के बारे में जरूर पता होगा।
लेकिन जिनको या नहीं पता तो उनको हम बता दें कि मैं फ्लैट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और अलग-अलग प्लेटफार्म का यूज करके लोगों के साथ एफिलिएट लिंक शेयर करते हैं।
जब कोई व्यक्ति आपके अपडेट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तब आपको पर सेल के हिसाब से कुछ परसेंट कमीशन मिलता है और आपकी earning होती है
आप whatsapp पर ऐसे लोगो का ग्रुप बना सकते है जो नए नए चीज़े खरीदने में interested हो | और उनके साथ अपना एफिलिएट लिंक ग्रुप में शेयर करे |
जिस भी व्यक्ति को प्रोडक्ट खरीदना होगा वह उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेगा और आपको उसका कमीशन मिल जायेगा |
ग्रुप पर ज़्यादा members जोड़ने के लिए आप उन लोगो का मदद ले सकते है जिन्हें आपने पहले से ही ग्रुप में ऐड कर लिए है, सभी members को अपने कांटेक्ट के लोगो के साथ ग्रुप को शेयर करने कह सकते है ताकि लोगो को आपके ग्रुप के बारे में पता चल सके |
इसके अलावा आप फेसबुक जैसे प्लेटफार्म का भी यूज़ कर सकते है जिसपर आपको पहले से ही ग्रुप्स देखने को मिल जायगा
बस आपको लोगो से कांटेक्ट कर उनको अपने ग्रुप के बारे में बताना है और जो आपके ग्रुप में ऐड होना चाहता है, उनसे कांटेक्ट नंबर लेकर उन्हें ग्रुप में ऐड कर लें |
कम्पनीज जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है -
- Amazon
- Flipkart
- Commission junction
- Click bank
Apps referr karke paise kamaye
दोस्तों हम अपने स्मार्टफोन में अनेक प्रकार के ऐप्स यूज़ करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत सी कंपनी अपने एप्स को प्रोमोट करने के लिए रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाती हैं जिससे उनके ऐप्स में यूजर्स की संख्या बढ़े ।
इसमें आपको आपके रेफरल लिंक को लोगों के साथ शेयर करना होता है और जब कोई user आपके referral link से ऐप को डाउनलोड करता है और लॉगइन करता है तो कंपनी आपको उसके पैसे देती है।
इसके अलावा अगर कोई user आपके रेफरल कोड का यूज करके ऐप में लॉगिन करता है तब भी आपको उसके पैसे मिलते हैं।
तो इस तरह आप रेफर एंड अर्न की मदद से अपने मोबाइल से ही घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। चलिए हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताते हैं जो अपना रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाती हैं -
- Upstock
- Groww
- Angel one
Reselling karke paise kamaye
Reselling भी बहुत अच्छा तरीका है व्हाट्सएप से पैसे कमाने का, reselling से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन लगाकर लोगों के साथ शेयर करना होता है और प्रोडक्ट को बिकवाना है
आप प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं व्हाट्सएप ग्रुप एवं व्हाट्सएप स्टेटस दोनों का ही उपयोग कर आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
जब किसी कस्टमर को वह प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वह आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको प्रोडक्ट आर्डर कर लेना है
product आर्डर करते समय ही आपको अपना मार्जिन ऐड करना होता है जो कि आपकी कमाई होती है
प्रोडक्ट आर्डर करते समय आपको कस्टमर से उनका एड्रेस लें लेना है और उस एड्रेस को आर्डर करते समय फील कर लेना है । जिससे प्रोडक्ट सीधा कस्टमर के घर पर डिलीवर होगा ।
भारत में ऐसे बहुत से कंपनियाँ है जिनके प्रोडक्ट्स को आप reselling करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं हमने कुछ कंपनी के नाम नीचे आपके साथ शेयर किए हुए हैं जिनका उपयोग कर आप reselling शुरू कर सकते है ।
- Meesho
- Shop 101
- Ebay
- 5 miles
- Glowroad
paid promotion karke paise kamaye
अगर आपके ग्रुप में अच्छे खासे मेंबर्स हैं तो आप दूसरों के लिए प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप नए यूटूबर और ब्लॉगर से कांटेक्ट कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आपका एक ग्रुप है जिस पर आप उनके चैनल या ब्लॉक का प्रमोशन कर सकते है।
साथ ही प्रमोशन करने के लिए आप उनसे कितना चार्ज करेंगे यह भी उन्हें ज़रूर बता दें ।
किसी भी चीज का प्रमोशन करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके group members किस चीज में इंटरेस्टेड है
अगर आप अपने group members के इंटरेस्ट के हिसाब से चीजें प्रमोट करते हैं तो उससे group members को तो फायदा होगा ही साथ ही सामने वाले को भी फायदा होगा।
अपना खुद का सामान बेचकर पैसे कमाए
अगर आप किसी तरह का बिजनेस करते हैं तो आप अपनी प्रोडक्ट बेचने के लिए WhatsApp business app का यूज कर सकते हैं जोकि व्हाट्सएप का ही दूसरा एप है
आप इसपर ग्रुप बनाकर बहुत से मेंबर्स को ऐड कर सकते है ,जोकि आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड हो ।
फिर आप उनके साथ अपने प्रोडक्ट के फोटोज़ शेयर कर उन्हें दिखा सकते है, जिन्हें प्रोडक्ट ख़रीदना होगा वह आपसे कांटेक्ट कर प्रोडक्ट खरीद लेगा और कुछ इस तरह आप अपने प्रोडक्ट पर whatsapp का यूज़ कर कुछ सेल निकाल सकते है ।
URL shortening kar paise kamaye
Url shortener आप इस शब्द से ही समझ सकते है कि किसी भी url/link को छोटा करना । यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है इससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी पॉपुलर link shortening service देने वाली साइट पर चले जाना है , और आपको जिस भी लिंक को शार्ट करना है उसे साइट में पेस्ट कर लेना है उसके बाद आपको एक छोटा यूनिक link मिल जायेगा
जिसे आप अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप (whatsapp group) में लोगों के साथ शेयर कर सकते है । जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसको थोड़े समय के लिए ad दिखाई देगा उसके बाद उसको original लिंक पर redirect कर दिया जाएगा
तो basically आपको उस link पर लोगों द्वारा क्लिक कराना है जिससे उन्हें क्लिक करने पर थोड़े समय के लिए ads शो होंगे और आप उससे पैसे कमा सकेंगे ।
पॉपुलर link shortening साइट्स :-
- Adfy
- Shrinkearn
- Shrtfly
- Clicksfly
PPD network se paise kamaye
PPD का फूल फॉर्म होता है pay per download आप इसके नाम से ही समझ सकते है कि आपको इसपर डाउनलोड होने पर पैसा मिलेगा ,चलिए इसके बारे में हम आपको थोड़ा detail में बताते है ।
PPD से पैसे कमाने के लिए आपको PPD नेटवर्क को जॉइन करना पड़ता है उसके बाद आपको उसमें किसी भी प्रकार का फ़ाइल अपलोड करना होता है जैसे कि इमेज,वीडियो, सांग,Pdf फ़ाइल आदि ।
उसके बाद उन अपलोड किए गए फाइल्स के डाउनलोड लिंक को लोगों के साथ व्हाट्सएप्प ग्रुप (whatsapp group) पर शेयर कर देना है । जब लोग उस लिंक पर क्लिक करके फ़ाइल डाउनलोड करेंगे, तब आपको उन downloads के हिसाब से पैसे मिलते है ।
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि इसपर आपको हर हज़ार (per thousand) डाउनलोड के हिसाब से पैसे मिलते है तो अगर आपके पास 2-3 व्हाट्सएप्प ग्रुप (whatsapp group) होने चाहिए जिससे आप ज़्यादा संख्या में डाउनलोड ला पाए ।
इसके अलावा आप अन्य प्लेटफार्म का यूज़ भी कर सकते है ज़्यादा downloads लाने के लिए ।
पोपुलर साइट्स जिसकी मदद से आप PPD से पैसे कमा सकते है :-
- Userscloud
- File-upload
- File4net
- Upload.io
आज आपने सीखा
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए, whatsapp se paise kaise kamaye हमें आशा है कि इन सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा । हमारा शुरू से ही यह प्रयास रहा है कि हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (online earning) से जुड़ी नई-नई जानकारी आपको देते रहें।
हमें उम्मीद है कि आप इस लेख में बताए गए तरीको पर अमल करेंगे और ऑनलाइन पैसे कमाने (online earning) का अपना सफऱ शुरू करेंगे ।
ज़रुर पढ़े:-