ग्रो एप्प क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए | Groww app kya hai | Groww app se paise kaise kamaye

Groww app kya hai, Groww app se paise kaise kamaye : यह बात हम सभी को पता है की अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नहीं होता, इसके लिए आपको अपने पैसो को काम पर लगाना होता है और पैसे को काम पर लगाने के लिए आपको अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना होगा 

Investment करने से होता यह है कि आप तो अपने जॉब या बिज़नस से पैसे कमाते रहते है लेकिन जब आप अपने पैसो को mutual funds व अन्य किसी जगह इन्वेस्ट करते है तो वह पैसा एक तरह से आपके लिए काम करता है और आप investment से मिलने वाली रिटर्न्स से पैसे कमाते है |

अब इन्वेस्टमेंट करने के लिए मार्किट में कई प्लेटफॉर्म्स है लेकिन आज के इस लेख में हम जानने वाले है Groww एप्प के बारे में, कि आख़िरकार ग्रो एप्प क्या है, ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए, How to use groww app in hindi इन सारी टॉपिक्स के बारे में डिटेल जानेंगे, लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े | 

Table Of Contents

{tocify} $title = {टॉपिक्स - देखें}

ग्रो एप्प क्या है ? - Groww app kya hai (Groww app review in hindi)

 Groww app भारत में तेज़ी से ग्रो होने वाली investment प्लेटफार्म में से एक है जिसके playstore पर 1.5 करोड़ डाउनलोड्स है |

Groww एप्प पर  आप ट्रेडिंग, स्टॉक और म्यूच्यूअल फण्ड पर अपने पैसे निवेश कर सकते है और निवेश से मिलने वाली रिटर्न्स से आपकी कमाई होती है |

2017 में ग्रो एप्प को डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन के तौर पर शुरू किया गया था और साल भर में ही यह देश का पोपुलर mutual fund प्लेटफार्म बन गया |

GROWW APP से पैसे कैसे कमाए - Groww app hindi

जैसा की हमने आपसे शुरू में ही कहा की आप इस पर mutual fund, SIP और stocks पर अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और इन्ही investment से मिलने वाली रिटर्न्स से आपकी कमाई होती है | 
चलिए इन सभी तरीको के बारे में डिटेल में जानते है -

#1. Stocks kharid aur bechkar paise kamaye 

शेयर मार्किट में आपको बहुत सी कम्पनीज लिस्टेड मिल जायेंगी, जिनके शेयर्स ख़रीदकर आप उस कंपनी में अपना पैसा निवेश कर सकते है |

कंपनी के शेयर्स ख़रीदकर आप एक तरह से उस कंपनी में हिस्सेदारी ले लेते है , यानि जब कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता है तो आपके द्वारा ख़रीदे गए शेयर का प्राइस भी बढ़ जाता है | यानि आप उस समय उन शेयर्स को बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है |

चलिए इसे उदाहरण के साथ समझते है , मान लीजिए आपने किसी कंपनी का शेयर 500 रु. में ख़रीदा है और कुछ समय बाद उसी कंपनी का शेयर प्राइस 500 से बढ़कर 600 रु. हो जाता है , और आप उसी समय उस शेयर को बेच देते है तो आपको 100 रु. का मुनाफ़ा हो सकता है |

Groww app पर stocks कैसे खरीदें ?

ग्रो एप्प पर स्टॉक्स खरीदना काफी आसान है आप जिस भी कंपनी का स्टॉक खरीदना चाहते हैं उसका नाम सर्च बार पर लिखकर सर्च करें और स्टॉक पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद आपको नीचे दो ऑप्शन देखने को मिलेगा 'Buy' और 'Sell' आपको 'Buy' पर क्लिक करना है इसके बाद आपको फिर दो ऑप्शन देखने को मिल जाएगा 'Delivery' और 'Intraday'

अगर आप लंबे समय के लिए स्टॉक खरीदना चाहते हैं तो 'Delivery' के ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर आप एक ही दिन के लिए स्टॉक खरीद कर बेचना चाहते हैं तो 'Intraday' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके अलावा आपको कुछ और ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जैसे कि  Quantity, price market , NSE/BSE.

Quantity में आप कितने स्टॉक खरीदना चाहते हैं वह डालें। price market मैं आप एक अमाउंट सेट कर सकते हैं और जब स्टॉक का प्राइस आपके द्वारा सेट किए गए रेट पर आता है तो automatically स्टॉक बाय हो जाता है
इसके अलावा आप स्टॉक को मार्केट रेट पर भी खरीद सकते हैं यानि उसी समय चल रहे स्टॉक प्राइस पर।

इन सभी ऑप्शंस के बाद नीचे आपको 'buy' का बटन देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपना पहला स्टॉक खरीद सकते हैं।

#2. म्यूचुअल फंड में निवेश करके पैसे कमाए

अगर आप कम रिस्क के साथ अपने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फंड आपके लिए बिल्कुल सही तरीका है पैसे इन्वेस्ट करने का

म्यूचुअल फंड में एक्सपोर्ट आपके पैसे को अलग-अलग जगह इन्वेस्ट कर देते हैं और उन इन्वेस्टमेंट से आने वाले रिटर्न्स को मिलाकर आपको दे दिया जाता है (रिटर्नस का कुछ परसेंट कमीशन AMC रखती है)।

#3. SIP शुरू करके पैसे कमाए ?

Systematic investment plan (SIP) म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करने का तरीका है जिसमें इन्वेस्टर एक तय रकम हर महीने इन्वेस्ट करता है एक तय तिथि पर ।

जब आप एसआईपी के लिए अप्लाई कर देते हैं तब आपके द्वार तय किया गया रकम अपने आप ही आपके बैंक एकाउंट से SIP में इन्वेस्ट हो जाता है आपके द्वारा तय किए गए तिथि पर।

SIP में इन्वेस्टमेंट कैसे करें ?

  • ग्रो ऐप खोलें
  • आप जिस भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं उसे सर्चबार पर सर्च करें
  • जब आपको पसंदीदा म्यूच्यूअल फंड सामने आए तो उस पर टैप करें, उसके बाद आप म्युचुअल फंड के पेज पर पहुंच जाएंगे और आपको म्यूच्यूअल फंड स्कीम के डिटेल देखने को मिल जाएगा
  • आपकी स्क्रीन के नीचे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा
          -One-time
          -Monthly SIP
  • 'Monthly SIP' पर क्लिक करें
  • अब वह रकम डाले जो आप हर महीने SIP में इन्वेस्ट करना चाहते है, साथ ही उस तिथि का भी चयन करें जिस दिन आपका पैसा अपने आप ही एसआईपी में इन्वेस्ट हो जाये।
  • रकम और तिथि डालने के बाद 'Invest now' क्लिक करें
  • Payment option का चयन करें और transaction के लिए मंजूरी दें।

और इसके साथ ही transaction पूर्ण हो जाता है और आपको 'You've invested' लिखा हुआ मैसेज दिखाई देता है ,जिसे आप स्क्रीन पर देख सकते है ।

#4. ग्रो एप्प के रेफर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए

ग्रो रेफरल प्रोग्राम गिने-चुने यूजर्स के लिए उपलब्ध है Groww app यह तय करता है कि कौन सा यूजर ग्रो रेफरल प्रोग्राम के लिए योग्य (eligible) है और यह ग्रो एप समय के साथ चेंज करते रहता है ।

ग्रो रेफरल प्रोग्राम में आपको एक यूनिक रेफरल लिंक दिया जाता है जिसे आप अपने दोस्तों व फैमिली के साथ शेयर कर उनसे Groww पर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और जब वे Account activation complete कर लेते हैं तब आपको रिवॉर्ड के तौर पर कुछ पैसे दिए जाते हैं।

मिलता-जुलता लेख :-

Groww app रेफेर कैसे करें 

ग्रो एप पर रेफरल प्रोग्राम उन उपभोक्ताओं के लिए है जो ग्रो एप पर पहले से ही इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं
आप अपना रेफरल लिंक अपने दोस्तों व फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं और जब वे आपके लिंक से साइन अप करते हैं तो आपको रिवॉर्ड के तौर पर कुछ पैसे मिलते हैं।

जब वे आपके लिंक से एप्प download कर अकाउंट एक्टिवेशन कंप्लीट कर लेते हैं तो आपका रिवार्ड आपके ग्रो बैलेंस पर ऐड कर दिया जाता है।

ऐसे ही ग्रो एप्प पर आप नए यूज़र्स invite करके महीने के 1000 रेफरल रिवार्ड्स तक कमा सकते है ।

नोट: Groww रेफरल प्रोग्राम सिर्फ एप्प पर काम करता है यह वेबसाइट पर काम नहीं करता है।

Groww app download - Groww app in hindi 

ग्रो एप्प एंड्राइड (Android) और iOS दोनों ही devices के लिए उपलब्ध है | नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप अपने स्मार्टफोन में ग्रोव्व एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है -

  1. अपने फ़ोन पर playstore या appstore ओपन करें 
  2. सर्च बार पर Groww app लिखे और सर्च करें 
  3. सामने आपको ग्रोव्व एप्प का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें 
  4. और इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करें 
  5. कुछ देर डाउनलोड होने के बाद अपने फ़ोन में एप्प इनस्टॉल हो जायेगा |

तो इस तरह आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में ग्रो एप्प इनस्टॉल कर सकते है |

Groww app पर demat अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -:

ग्रो एप्प पर अकाउंट खोलने के लिए आपके पास नीचे बताये गए आवश्यक दस्तावेजों को बहुत जरुरी है -

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक्ड )
  • बैंक खाता 

Groww app account opening - Groww app पर अकाउंट कैसे खोले ?



ग्रो एप्प अपने ग्राहकों को ऑनलाइन instant अकाउंट खोलने की सुविधा देता है , यानि आपको इसपर अकाउंट खोलने के लिए किसी भी प्रकार के पेपर वर्क करने की कोई आवश्यकता नहीं है |

इसपर अकाउंट ओपन करना बिलकुल फ्री है व बेहद आसान भी है। 15-20 मिनट के अन्दर आप अपना डीमेट अकाउंट groww app पर खोल सकते है |

नीचे दिए गए निर्देशो का पालन करके आप groww app पर अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते है -

Step-1. Groww app/website को खोले 
Step-2. अपना email डालकर register करें 
Step-3. मोबाइल नंबर डाले 
Step-4. मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर मोबाइल नंबर verify करें  
Step-5. पैन कार्ड नंबर डालें और "Create account" पर क्लिक करें 
Step-6. confirm करने के लिए आपकों आपना नाम दिखाया जायेगा तो  "confirm i am in" पर click करें 
Step-7. अपना बेसिक डिटेल जैसे की gander, marital status, occupation, income, trading experience आदि डाले 
Step-8. अपना bank डीटेल डाले 
Step-9. Confirmation के लिए आपके account में 1 रूपये भेजा जायेगा 
Step-10. इसके बाद process for kyc पर क्लिक करें और आप digilocker के site पर पहुच जायेंगे 
Step-11. आधार नंबर डाले और आपके regiter मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालें 
Step-12. Allow पर click करें 
Step-13. अपना photo और signature upload करें 
Step-14. Nominee add करें (optional)
Step-15. Proceed to आधार e-sing पर click करें terms & condition पढ़कर proceed to e-sing पर click करें 
Step-16. यहाँ आपको अपना आधार नंबर डाल लेना है send OTP पर click करें 
Step-17. आधार linked नंबर पर OTP आएगा उसे डाले 
Step-18. इसके बाद आपको congratulation का massage आ जाता है |

और इस तरह आपका groww पर demat account open हो जाता है|

Grows app पर पैसे कैसे ऐड करें ? 

Step-1. ग्रोव एप्प पर लॉगिन करने के बाद , ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-2.  'Add money' के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step-3. पैसा ऐड करने के लिए किसी एक तरीके का चयन करें, आप UPI व Net banking के माध्यम से भी पैसे                 ऐड कर सकते है ।
Step-4. Transaction कम्पलीट करें ।
Step-5. Transaction पूरा होने के बाद आपके Groww Balance में पैसा ऐड हो जाता है और आपको कुछ ऐसा                 मैसेज शो होता है जिसे आप स्क्रीन पर देख सकते है।

तो इस तरह आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने ग्रोवव बैलेंस में पैसे ऐड कर सकते है और उन पैसो का यूज़ आप ग्रो एप्प पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए कर सकते है ।

Groww app से पैसे कैसे निकाले

  • ऊपर प्रोफाइल वाले सेक्शन पर क्लिक करें
  • फिर Groww balance पर क्लिक करें
  • Withdraw के ऑप्शन पर टैब करें
  • आप जितना पैसा निकालने चाहते है उतना रकम लिखकर 'withdraw' पर क्लिक करें
  • Withdraw पर क्लिक करने के बाद वह रकम आपके बैंक एकाउंट में 24 घण्टो के अंदर ऐड हो जाता है ।

Groww app customer care number

ग्रो एप्प का कस्टमर केअर नंबर है +91 9108800604 आप इस नंबर पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कॉल करके अपनी समस्या ग्रो एप्प की टीम के साथ शेयर कर सकते है ।

निष्कर्ष : Groww app kya hai ? isse paise kaise kamaye 

आज के इस लेख में हमने Groww app kya hai ? isse paise kaise kamaye के बारे में जाना जिसमे हमने 2मुख्य तरीको के बारे में जाना जिसमे आप पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है साथ ही बिना पैसा लगाए इसके refe and earn से पैसे कमा सकते है ।

अगर आप Groww app पर पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाना चाहते है तो यह रिस्की को सकता है तो कृपया अपनी जवाबदारी के साथ ही इसपर पैसा लगाए और स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी लेकर इसपर पैसे लगाए ताकि आपके इसपर नुकसान होने के चान्सेस काम हो।

अंत में बस यही कहेंगे कि अगर आपको हमारा काम पसन्द आता है तो कृपया नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं जिससे हम और प्रोत्साहित हो और आपके लिए ऐसे ही ऑनलाइन earning से जुड़ी नई-नई जानकारी लाते रहे ।

और पढ़े :-

Money Shiksha

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने