Rozdhan app से पैसे कमाना चाहते है? तो आप सही लेख पर आए है । इंटरनेट पर ऐसे अनेकों एप्स मौजूद है जो कहते है कि वे अपने यूज़र्स को अपने प्लेटफार्म पर पैसे कमाने के मौक़े प्रदान करते है।
किन्तु उनमें कुछ ही प्लेटफॉर्म्स सच में ऐसे होते है जिसकी मदद से आप उनसे पैसे कमा सके। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक नामी प्लेटफार्म के बारें में जानकारी देने वाले है जिसका उपयोग करके आप उससे पैसे कमा सकते है ।
और उस प्लेटफार्म का नाम है Rozdhan तो इस लेख में आपके मन मे आये सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है तो लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े। Rozdhan app se paise kaise kamaye ? यह जानने से पहले आइये जानते है कि आखिरकार Rozdhan app kya hai ?
{tocify} $title = {अनुक्रम- देखें}
Rozdhan app kya hai ?
रोज़धन एक नामी एप्प है जो कि एंटरटेनमेंट पर आधारित एप्प है जिसपर आप गेम्स खेलकर व नए नए न्यूज आर्टिकल्स पढ़कर व वायरल वीडियोस देखकर अपने आप को एंटरटेन कर सकते है ।
साथ ही यह अपने प्लेटफार्म पर उपभोक्ताओं को पैसे (real money) कमाने के अनेकों तरीके भी प्रदान करती है जिसकी सहायता से उपभोक्ता पैसे कमा सकते है|
रोज़धन एप्प की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की इसके Google playstore पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हो चुके है साथ ही रोज़धन एप्प को 5 में से 4.1 की रेटिंग भी मिली हुई है यानि यह एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है , जिससे आप real money earn कर सकते है
आइये जानते है की आख़िरकार रोज़धन से पैसे कैसे कमाए जाते है -
Rozdhan app se paise kaise kamaye - रोज़धन एप्प से पैसे कैसे कमाए ?
रोज़धन पर आपको अनेकों तरीके देखने को मिल जाते है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है जैसे कि गेम्स खेलकर (money earning games), न्यूज़ पढ़कर, check daily horoscope, walking task, Puzzle Task एवं सर्वे टास्क पूरा करके आप रोज़धन पर कॉइनस कमा सकते है |
इसके अलावा रोज़धन पर अलग-अलग एप्लीकेशन्स इनस्टॉल करके भी यूजर्स coins कमा सकते है | और इन coins को आप बाद में रुपयों में बदल सकते है, यानि आप जितनी ज़्यादा संख्या में coins earn करेंगे उतना ही ज़्यादा आप रोज़धन से पैसे कमा सकते है |
रोज़धन पर 250 coins का 1 रुपए बनता है |
रोज़धन एप्प पर refer and earn प्रोग्राम भी देखने को मिल जाता है जिसकी सहायता से यूजर्स डायरेक्ट पैसे कमा सकते है यानि बाकि तरीको की तरह इसमें आपको coins नहीं मिलते है आप इस तरीके से डायरेक्ट पैसे कमा सकते है |
अब यह तो हमने आपको बेसिक जानकारी दी है और उन तरीकों के बारे में बताया है जिससे आप रोज़धन से पैसे कमा सकते है आइये इन सभी तरीको के बारें में विस्तार से जानते है - Rozdhan application se kaise paise kamaye
#1. रेफ़र एंड अर्न
इस तरीके में आप अपना रेफरल लिंक या रेफरल कोड किसी ऐसे यूजर के साथ शेयर करते है जिसका रोज़धन एप्प पर पहले से अकाउंट ना हो, और जब वह आपके रेफरल लिंक या रेफरल कोड की सहायता से रोज़धन एप्प इनस्टॉल कर लॉग इन करता है तो उसको रिवॉर्ड के रूप में कुछ पैसे दिए जाते है |
साथ ही रेफर करने वाले को भी उसका रेफरल अमाउंट मिल जाता है |
नीचे दिए गए चित्र में आप रेफ़र करने पर मिलने वाले अमाउंट को देख सकते है |
रोज़धन एप्प रेफ़र कैसे करें ?
- "Me" के option पर क्लिक करें
- "Invite friends" पर क्लिक करें
- नीचे आपको whatsapp, टेलीग्राम के ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसकी सहायता से आप अपना रेफरल लिंक लोगों के साथ शेयर कर सकते है |
इसके अलावा अगर आप अपना रेफरल कोड किसी के साथ शेयर करना चाहते है तो यह आपको "Me" वाले section में आपके नाम के नीचे देखने को मिल जायेगा जिसे आप किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर उनसे एप्प इनस्टॉल करा सकते है और इंस्टालेशन पूरा होने के बाद आप पैसे कमा सकते है |
#2. Task complete करके पैसे कमाए
जब आप "Earn money" के section पर जायेंगे तो आपको बहुत से टास्क देखने को मिल जायेंगे जिन्हें पूरा करके आप coins कमा सकते है | यहाँ आपको एप्प डाउनलोड, एप्प registration एवं अकाउंट बनाने पर coins मिलते है | जिन्हें आप बाद में रुपयों में बदल सकते है | इसके अलावा आपको और भी अलग अलग टास्क मिल जाते है जिन्हें पूरा कर आप पैसे कमा सकते है |
साथ ही आपको "New user" का ऑप्शन देखने मिलेगा जहा नए यूजर्स को और भी टास्क दिए जाते है जैसे कि Finish your profile, New users watch video tutorials इसके अलावा बाकी के टास्क आप नीचे दिए इमेज पर देख सकते है | इन तरीको से नए यूजर्स एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है |
#3. चेक इन से अर्न करें - Rozdhan app se kaise paise kamaye
इस तरीके में आप हर दिन रोज़धन एप्प यूज़ करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको "Earn money" के option पर क्लिक करना है उसके बाद सामने आपको "check in" लिखा हुआ बटन देखने को मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप coins और energy पॉइंट्स कमा सकते है |
आप चाहे तो दोबारा क्लिक करके 50 coins व 50 energy points कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको ऐड देखना पड़ेगा | तो इस तरह आप रोज़धन एप्प को डेली यूज़ करके coins कमा सकते है |
रोज़धन से पैसे कैसे निकाले ?
रोज़धन पर दिए तरीको से पैसे कमाने के बाद अब बात आता है कि आख़िरकार आप रोज़धन पैसे कैसे निकाले ? रोज़धन पर मिनिमम withdrawal अमाउंट 300 रु है यानि आपके वॉलेट पर 300 रु होने के बाद ही आप इससे पैसे निकल सकते है | (कुछ यूजर्स के में यह अमाउंट 200 रु. भी हो सकता है )
आइये जानते है कि जब आपके वॉलेट में 300 रु. या उससे अधिक हो जाने के बाद आप इस पैसे को कैसे निकाल सकते है -
- Rozdhan app खोलें
- "Me" वाले सेक्शन पर क्लिक करें
- सामने प्रोफाइल के नीचे आपको "My balance" का option दिखेगा
- उसके नीचे "withdraw" के option पर क्लिक करें
- अब नीचे आपको "Withdraw" के option पर क्लिक करके अपने पैसे निकाल लेने है |
आप paytm के माध्यम से अपने पैसे निकल सकते है |
Rozdhan app download kaise kare
रोज़धन ऐप्प आपको प्लेस्टोऱ पर देखने को मिल जाता है जिसे आप आसानी से कुछ क्लिक्स पर डाउनलोड कर सकते है । नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप अपने मोबाइल पर रोज़धन एप्प डाउनलोड कर सकते है-
- प्लेस्टोऱ एप्प खोलें
- सर्च बार में Rozdhan लिखकर सर्च करें
- इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके एप्प इनस्टॉल करें ।
अगर आप प्लेस्टोऱ से एप्प डाउनलोड करने में असमर्थ है तो आप इस एप्प को गूगल से भी डाउनलोड कर सकते है । इसके लिए आपको -
- गूगल के सर्च बार में Rozdhan लिखकर सर्च करें।
- दूसरे नंबर पर आपको रोज़धन का ऑफिसियल साइट देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाएगा जो आप नीचे दर्शाये गए चित्र में देख सकते है
- Rozdhan app apk डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे राइट कार्नर में Roz Dhan apk लिखा हुआ बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाता है और डाउनलोड पूरा होने के बाद आप एप्प इनस्टॉल कर उसपर अपना एकाउंट बना लेना है है ।
रोज़धन पर एकाउंट बनाने के लिए आपको सिम्पली-
- रोज़धन एप्प ओपन करें
- Language सेलेक्ट करें
यह आपको दो ऑप्शन्स देखने को मिल जाएगा जिसमे आप गूगल व फेसबुक एकाउंट की मदद से रोज़धन पर sign up कर सकते है ।
रोज़धन एप्प कैसे यूज़ करें - Rozdhan app kaise chalaye
रोज़धन एप्प यूज़ करना काफी आसान है इसमे आपको 4 मुख्य ऑप्शन्स देखने को मिलता है News, Earn money, Games, Me इन चारों ही ऑप्शन्स में आपको अलग अलग फंक्शन देखने को मिलता है ।
आइये इन चारों ऑप्शन के बारे में विस्तार से जानते है -
News - यहाँ आपको नए-नए न्यूज़ आर्टिकल्स देखने को मिल जाता है साथ ऊपर आपको लैंग्वेज, मैसेज, चेक इन व सर्च बार जैसे ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसे आप नीचे देख सकते है |
Earn money - इस section में आपको सबसे ऊपर अपना income देखने का option मिल जाता है साथ ही सभी कमाए हुए coins व energy पॉइंट्स आप यहाँ देख सकते है | नीचे आपको पैसे कमाने के लिए टास्क मिल जायेंगे जिन्हें पूरा करके आप coins कमा सकते है | जिन्हें बाद में आप पैसो में बदल सकते है |
Game - यहाँ आपको अनेकों प्रकार के गेम्स देखने को मिल जाते है जिनमे से आप अपना पसंदीदा गेम खेलकर अपने आप को एंटरटेन कर सकते है साथ ही पैसे भी कमा सकते है |
Me - इस section में आपको आपका प्रोफाइल डिटेल देखने को मिल जाता है आप अपना अकाउंट यहाँ से मैनेज कर सकते है | यही आपको withdraw का option मिल जाता है जिसपर क्लिक करके आप अपना कमाया हुआ पैसा निकाल सकते है | इसके अलावा और भी options आपको देखने को मिल जाते है जिन्हें आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है |
निष्कर्ष - Rozdhan app se paise kaise kamaye
यह था हमारा लेख Rozdhan app se paise kaise kamaye के बारे, ऊपर हमने आपको 3 तरीको के बारे में बताया जिनसे आप रोज़धन से पैसे कमा सकते है | अब अगर आप ध्यानपूर्वक सोचे तो आपको यह समझ आएगा की इन तरीको से आप long term तक पैसे नहीं कमा सकते है, क्योंकि आख़िरकार आप कब तक ही इसपर दिए गए टास्क को पूरा करते रहेंगे |
हमारा आपको यही सुझाव है कि अगर आप long term में पैसे कमाना चाहते है तो अन्य तरीके जैसे कि Blogging, Youtube और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीके try कर सकते है | लेकिन अगर आप ऐसे ही टाइम पास करते हुए थोड़े पैसे कमाना चाहते है तो आप ऊपर बताये गए तरीको पर काम कर सकते है |
मिलते-जुलते लेख:-
FAQs :-
रोज़धन किस देश का एप्प है ?
रोज़धन एक भारतीय एप्लीकेशन है |
रोज़धन कितने भाषाओं में उपलब्ध है ?
रोज़धन एप्प को आप हिंदी, मराठी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ एवं अंग्रेजी सहित कुल 7 भाषाओं में यूज़ कर सकते है |