टेलीग्राम पर चैनल बनाना सीखें | Telegram channel kaise banaye

Telegram जोकि एक जाना माना सोशल मीडिया एप्प है जिसके प्लेस्टोर पर 100 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड्स है |  इतनी अधिक संख्या में डाउनलोड होने के बाद भी आज भी बहुत से लोग इस प्लेटफार्म से जुड़ना चाहते है और इसे यूज़ करना चाहते है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है की आख़िरकार टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएंTelegram channel kaise banaye ) और इसका इस्तेमाल कैसे करें |

आज के इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है की टेलीग्राम चैनल कैसे बनाया जाता है तो लेख में अंत तक बने रहिये, लेख काफ़ी informative होने वाला है |

आइये पहले जानते है की आख़िरकार यह टेलीग्राम चैनल क्या होता है ?

{tocify} $title = {टॉपिक्स- देखें}

〇 Telegram channel क्या होता है ?

टेलीग्राम चैनल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आप एक ग्रुप की तरह कंटेंट को शेयर कर सकते हैं, लेकिन ये एक यूनिडायरेक्शनल कम्युनिकेशन सिस्टम है। इसका मतलब है कि टेलीग्राम चैनल पर सिर्फ चैनल एडमिन या मॉडरेटर्स कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं और दूसरे यूजर्स सिर्फ उस कंटेंट को देख सकते हैं, लेकिन वे उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते।

टेलीग्राम चैनल आपके सब्सक्राइबर के लिए एक तरह का न्यूज फीड होता हैं, जहां पर आप टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, दस्तावेज, लिंक, और दूसरे मल्टीमीडिया कंटेंट को शेयर कर सकते हैं। आपको चैनल ज्वाइन करने के बाद सभी नए पोस्ट और अपडेट मिलते हैं, और आप नोटिफिकेशन के जरिए सूचित रहते हैं।

ये चैनल पब्लिक हो सकते हैं, जिस में कोई भी टेलीग्राम यूजर चैनल जॉइन कर सकता है, या फिर प्राइवेट हो सकते हैं, जिसमें एडमिन इनविटेशन लिंक शेयर करके स्पेसिफिक यूजर्स को ही चैनल जॉइन करने का परमिशन देते हैं।

टेलीग्राम चैनल बहुत बहुमुखी होते हैं और विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जा सकते हैं, जैसे कि समाचार साझा करना, मनोरंजन, शैक्षिक सामग्री, और समुदायों के लिए संचार माध्यम।

〇 Telegram par account kaise bnaye 

Step-1. प्लेस्टोर या एप्पस्टोर खोले और सर्च बार पर Telegram लिख कर सर्च करें।

Step-2. इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके एप्प इनस्टॉल करें।


Step-3. एप्प इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें

Step-4. 'Start messaging' पर क्लिक करें


Step-5. अपना मोबाइल नंबर डाले और नीचे एरो के निशान पर क्लिक करे


Step-6. यहाँ अपना प्रोफाइल पिक्चर डालें साथ ही अपना नाम भी लिखे और एरो पर क्लिक करें


Step-7. इसके बाद परमिशन देकर 'continuous' पर क्लिक करें


और इस तरह आपका टेलीग्राम पर एकाउंट बन जाता है।

〇 टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं? | Telegram channel kaise banaye

Step-1. नीचे पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें


Step-2. आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा ।


Step-3. 'New channel' पर क्लिक करें

Step-4. 'Create channel' पर क्लिक करें 


Step-5. चैनल का नाम लिखे और प्रोफाइल पिक्चर ऐड करें 


Step-6. चैनल टाइप का चयन करें यानि आप पब्लिक चैनल बनाना चाहते है या प्राइवेट चैनल इसका चयन करें 


Step-7. इसके बाद आप अपने कांटेक्ट के लोगों को अपने चैनल पर ऐड करने के लिए सेलेक्ट कर सकते है 


और इस तरह टेलीग्राम पर चैनल बनाने का प्रोसेस पूर्ण हो जाता है अब आपको इसपर लोगों के साथ कंटेंट शेयर करना है |



〇 टेलीग्राम ग्रुप और चैनल में क्या अंतर है ?

टेलीग्राम चैनल और ग्रुप दोनो टेलीग्राम मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के फीचर्स हैं, लेकिन उनमें कुछ मुख्य अंतर है। यहां मैं अंतरों को समझाने की कोशिश करूंगा:

1. कम्युनिकेशन स्टाइल: टेलीग्राम ग्रुप एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म है, जहां पर सभी मेंबर्स मैसेज सेंड कर सकते हैं और ग्रुप के सदस्य एक दूसरे के संदेश का जवाब दे सकते हैं। यहां पर सभी सदस्य समान भागीदारी कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल, सामान्य तौर पर, यूनिडायरेक्शनल कम्युनिकेशन का उपयोग करता है। चैनल एडमिन या मॉडरेटर हाई कंटेंट शेयर कर सकते हैं और दूसरे सदस्य सिर्फ कंटेंट देख सकते हैं।

2. मेम्बरशिप: टेलीग्राम ग्रुप में, कोई भी टेलीग्राम यूजर ग्रुप ज्वाइन कर सकता है, अगर वह ग्रुप पब्लिक है। ग्रुप एडमिन को अनुमतियां दी जाती हैं कि वह इनवाइट लिंक शेयर करके स्पेसिफिक यूजर को ग्रुप ज्मेंवाइन करने की अनुमति दें। टेलीग्राम चैनल में, कोई भी यूजर चैनल से जुड़ सकता है, चाहे वह पब्लिक चैनल हो या प्राइवेट। प्राइवेट चैनल में एडमिन इनविटेशन लिंक शेयर करके सेलेक्ट यूजर्स को ही जॉइन करने का मौका देता है।

3. ब्रॉडकास्ट vs कोलैबोरेशन: टेलीग्राम चैनल को आप एक तरह का प्रसारण माध्यम समझ सकते हैं, जहां पर चैनल एडमिन या मॉडरेटर कंटेंट को शेयर करते है और सब्सक्राइबर उन्हें देखते हैं। टेलीग्राम ग्रुप एक कोलैबोरेशन मीडियम है, जहां पर सभी मेंबर्रूस एक्पटिव रूप से मैसेज भेज सकते हैं और चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।

4. साइज़ लिमिटेशन: टेलीग्राम ग्रुप में, आप अधिक से अधिक 200,000 सदस्यों को जोड़ सकते हैं। टेलीग्राम चैनलों में, सैद्धांतिक रूप से, कोई भी सीमा नहीं है, जिस वजह से आप लाखों, करोड़ों या उससे भी अधिक सब्सक्राइबर्स को चैनल से जुड़ने की अनुमति दे सकते हैं।

5. फीचर्स: टेलीग्राम चैनल और ग्रुप दोनों में कुछ सामान्य विशेषताएं हैं, जैसे कि मीडिया शेयरिंग, नोटिफिकेशन, खोज कार्यक्षमता, और फ़ाइल शेयरिंग। लेकिन चैनलों में कुछ एडवांस्ड फीचर्स होती हैं, जैसे कि व्यूज गिनती, केवल एडमिन पोस्ट, डिस्कशन बटन और चैनल एनालिटिक्स।

टेलीग्राम ग्रुप एक इंटरैक्टिव संचार मंच है, जहां पर सभी सदस्य समान भागीदारी कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल एक यूनिडायरेक्शनल संचार माध्यम है, जहां सिर्फ एडमिन या मॉडरेटर कंटेंट को शेयर करते हैं और सब्सक्राइबर उन्हें रिसीव करते हैं।

आपने सीखा : Telegram channel kaise banaye

दिन ब दिन स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में जाहिर सी बात है की टेलीग्राम जैसे पॉपुलर एप्प्स पर भी यूजर्स की संख्या भी बढ़ेगी किन्तु आज भी लोगो को टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये जाते है यह नहीं पता होता इसलिए आज के लेख में हमने आपको इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है जिससे आप अपना टेलीग्राम चैनल बना सकते है और उसका सही उपयोग कर उससे पैसे भी कमा सकते है |

मिलते-जुलते लेख :



Money Shiksha

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने